June 15, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

सिलाई मशीन वितरित किया गया-

देवरिया (नन्द राय)

उ०प्र० अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि० द्वारा संचालित टेलरिंग शाप योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बेरोजगार युवक/ युवतियों के आर्थिक उत्थान हेतु रू0 20000/- का ऋण दिया जाता है, जिसमें रू0 10000/- का अनुदान तथा रू0 10000/- ब्याज मुक्त ऋण के रूप उपलब्ध कराया जाता है। ब्याजमुक्त ऋण की अदायगी 36 मासिक किस्तों में किया जाता है। पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने वाली महिलाओं तथा उ०प्र० आजीविका मिशन के माध्यम से संचालित स्वयं सहायता समूहों में पात्र अनुसूचित जाति की महिलाओं तथा कौशल विकास मिशन द्वारा सिलाई कढ़ाई ट्रेड में प्रशिक्षित व्यक्तियों को प्राथमिकता प्रदान की जाती है।
इस योजना के अन्तर्गत आज विकास भवन के गांधी सभागार में मुख्य अतिथि डा० सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, विधायक देवरिया सदर के हाथों से जनपद देवरिया के कुल 10 लाभार्थियों यथा- ज्योति पासवान पत्नी लालबहादुर, गीता देवी पत्नी बेचन, चम्पा देवी पत्नी विरेन्द्र, मेवामती देवी पत्नी उदयभान, शीला देवी पत्नी विनोद, श्वेता देवी पत्नी अर्जुन, संगीता देवी पत्नी जितेन्द्र कुमार, राबड़ी देवी पत्नी सत्यप्रकाश, मीना देवी पत्नी जसवन्त कुमार, पुष्पा देवी पत्नी उमेश को सिलाई मशीन के साथ-साथ सभी उपकरण वितरित किया गया।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com