अमिट रेखा /पशुपति चौबे
राहगीरी ने एक लड़की को पोखरे से बाहर जिन्दा निकला
कटेया (गोपालगंज) कटेया थाना क्षेत्र के कवलरही गांव में शुक्रवार की शाम एक महिला ने पति से मामूली विवाद को लेकर अपने चार दूध मुंहे बच्चियों को पोखरे में ले जाकर डूबा दिया जिसमें तीन की मृत्यु हो गई एवं एक को राहगीर द्वारा बचाया जा सका ।
मिली जानकारी के मुताबिक कटेया थाना क्षेत्र के कवलरही निवासी असलम मियां परिवार के भरण-पोषण के लिए गुजरात के सूरत स्थित किसी निजी कंपनी में काम करते हैं ।वे परिवारिक खर्च के लिए अपनी बूढ़ी मां के पास पैसा भेजते हैं जो उनकी पत्नी नूरजहां खातून को नागवार गुजर रहा था। शुक्रवार की संध्या नूरजहां खातून अपने पति असलम मियां से फोन पर बात की और उसके बाद देर रात्रि अपने चार बच्चियों क्रमशः गुलाबसा खातून9वर्ष , हरफीना खातून 6वर्ष ,नूरसबा खातून 4वर्ष एवं तैरबा खातून 2 वर्ष को साथ लेकर अपने मायके उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अंतर्गत पटहेरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बाबू जाने के लिए घर से निकली ।कटेया भागी पट्टी पथ मे गौरा बाजार के पास स्थित पोखरा के किनारे जब पहुंची तो उसने अपनी बच्चियों से कहा कि चलो तुम लोगों को पानी पिलाती हूं और किनारे ले जाकर एक-एक कर चारों बच्चियों को पोखरा में फेंक कर वहां से फरार हो गई ।उसमें से एक बच्ची हरफीना खातून 6 वर्ष किसी तरह पोखरा से निकलकर पोखरा के सीढ़ी पर आकर तेज आवाज में रो रही थी उसी समय उस रास्ते से होकर एक राहगीर गुजर रहा था ।आवाज सुनकर वह बच्ची के पास पहुंचा एवं बच्ची से पूछताछ करने के पश्चात समउर बाजार अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया तथा ग्रामीणों को इसकी सूचना दिया । ग्रामीण उक्त पोखरा में आकर शनिवार की देर रात्रि ही दो दो बच्चियों का शव पोखरा से बाहर निकाले जबकि एक बच्ची का शव अभी भी पोखरा में था ।इसकी सूचना तत्काल कटेया पुलिस को दी गई ।पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया जबकि तीसरी बच्ची का शव शनिवार की सुबह ग्रामीणों के द्वारा पोखरा से निकाला गया ।इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों द्वारा कटेया भागी पट्टी पथ को घंटो जाम कर प्रदर्शन किया गया।
सास से कहा सुनी पर बहू ने चार लड़कियों को तालाब में फेका तीन की मौत
714200cookie-checkसास से कहा सुनी पर बहू ने चार लड़कियों को तालाब में फेका तीन की मौत
More Stories
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई