November 21, 2024

 शताब्दी वर्ष पर कबड्डी जिला स्तरीय बालक वर्ग प्रतियोगिता

Spread the love

 

 शताब्दी वर्ष पर कबड्डी जिला स्तरीय बालक वर्ग प्रतियोगिता

अमिट रेखा/संजय कुमार/संतकबीरनगर

 

 

 

संत कबीर नगर- उप क्रीडाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि उ0प्र0 खेल निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ, एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में दिनांक 09 अगस्त 2024 को “हर घर तिरंगा अभियान-2024” एवं काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में स्थानीय स्तर पर लोकप्रिय कबड्डी जूनियर बालक वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।

उप क्रीडाधिकारी दिलीप कुमार ने अतिथि को बैच एवं बुके देकर स्वागत किया उसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा कबड्डी के खिलाडियों से हाथ मिलाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।

जनपद के 07 टीमों ने कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का पहला मैच मौलाना आजाद बनाम खलीलाबाद स्टेडियम के मध्य खेला गया

प्रतियोगिता का दूसरा मैच बेणी माधव गोपी नाथ इण्टर कालेज बखिरा बनाम हीरा लाल इण्टर कालेज के मध्य खेला गया। प्रतियोगिता का तीसरा मैचा खलीलाबाद स्टेडियम बनाम ब्यारे के टीम के मध्य खेला गया

प्रतियोगिता का चौथा मैचा हीरा लाल इण्टर कालेज बनाम कम्पोजिट स्कूल चिलौना के मध्य खेला गया।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्टेडियम खलीलाबाद बनाम हीरा लाल कालेज के बीच खेला गया इस तरह स्टेडियम खलीलाबाद विजेता एवं हीरा लाल इण्टर कालेज की टीम उप विजेता रही तथा कम्पोजिट विद्यालय चिलौना के टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त

किया।

 

166930cookie-check शताब्दी वर्ष पर कबड्डी जिला स्तरीय बालक वर्ग प्रतियोगिता