दो बाइक सवार की टक्कर मे एक की मौत,;दुसरा घायल
अमिट रेखा /मनोज कुमार सिंह/ बैकुंठपुर
बैकुंठपुर प्रखंड के सिहासनी थाम मे पूजा करने आए सिवान के युवक की सड़क दुर्घटना में मौतl मृतक सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के शैरिया गांव निवासी मंटू कुमार बताया गयाl बैकुंठपुर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि धर्मबारी के समीप दो बाइकों के टक्कर में एक बाइक सवार की घटना स्थल पर मौत हो गई है जबकि दूसरा ब्यक्ति घायल अवस्था मे हैl घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। शुक्रवार होने की वजह से सिंहासनी धाम जाने वाले लोगों की लंबी कतार लग गईl वही लोग पहचान करने में जुटे हुए थेl हालांकि कुछ समय के लिए अपना तफरी भी मची हुई थीl पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दियाl घटना की सूचना पर परिजन पहुंचे बैकुंठपुर थाने। शव को लेकर सिवान चले गए lइस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ हैl
घटना के बाद पुलिस ने बाइक को जप्त कर लिया और चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई हैl
More Stories
कुशीनगर में 3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली