November 21, 2024

श्रद्धा सुमन से रक्षाबंधन की डोर बंधवा कर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मनाया रक्षाबंधन

Spread the love

श्रद्धा सुमन से रक्षाबंधन की डोर बंधवा कर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मनाया रक्षाबंधन

अमिट रेखा सुनील कुमार पाण्डेय

ब्यूरो प्रभारी

महाराजगंज जनपद में रक्षाबंधन पर्व मनाने को लेकर समस्त विद्यालयों में शुक्रवार के दिन छुट्टी घोषित की गई थी। छुट्टी के दिन बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह के मन में भी इस पर्व को मनाने और अपनी कलाई पर राखी बधवाने की इच्छा जागृत हुई और वह कलाई पर राखी बधवाने जिला मुख्यालय से निकलकर फरेंदा की ओर चल पड़े। रास्ते में उन्हें कस्तूरबा बालिका विद्यालय मिला जो खजुरिया में स्थित है वह वहां रुके तो पता चला की छुट्टी घोषित होने के नाते यह पर्व मनाने सभी छात्राएं अपने अपने घर गई हुई है। कलाई पर राखी बधवाने की ललक ने कस्तूरबा बालिका विद्यालय के कक्षा 6 की छात्रा जिसका नाम श्रद्धा मिश्रा है के घर का पता रिकॉर्ड से खंगाल कर उसके घर हरपुर पहुंचे। छात्रा के घर पहुंचने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने जब अपना परिचय बताया तो छात्रा सहित उसके माता-पिता व परिजन ने बड़े आदर सम्मान के साथ उन्हें बैठने को कहा और बड़े ही प्रफुल्लित मन से उनके आने का कारण पूछा। जब उन्होंने बताया कि वह रक्षाबंधन पर्व को मनाने के लिए श्रद्धा से अपनी कलाई पर राखी बधवाने आए हैं तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। और श्रद्धा ने बड़े ही श्रद्धा के साथ अपने बेसिक शिक्षा अधिकारी की कलाई पर राखी बांधी और मुंह मीठा कराया। इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने छात्रा सहित उसके परिजनों को आश्वासन दिलाया कि हम अधिकारी की भूमिका के साथ साथ एक बड़े भाई के रूप में सभी बच्चियों के साथ हैं जीवन में उनके संघर्ष के जज्बे में वह हर कदम उनके साथ हैं। शिक्षा के क्षेत्र में यदि कहीं भी किसी प्रकार की कोई कठिनाई आ रही हो तो वह बेहिचक अपनी बात हम तक पहुंचा सकती हैं हम हर संभव उनके समस्याओं के निस्तारण करने का प्रयास करेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी के इस पहल की हरपुर गांव सहित पूरे क्षेत्र में सराहना की गई।

124130cookie-checkश्रद्धा सुमन से रक्षाबंधन की डोर बंधवा कर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मनाया रक्षाबंधन