शक्ति ओम सिंह
खजनी गोरखपुर
विकासखंड खजनी अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिहरपुर मे ग्राम पंचायत सचिव दिग्विजय ने ग्राम प्रधान संघ सभी सदस्यों को शपथ दिलाया शपथ ग्रहण समारोह का आयोजना पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरिहरपुर में सकुशल संपन्न हुआ जिसमें गांव के समस्त संभ्रांत व्यक्ति व सभी सदस्य उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान मंदावती देवी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंच बहादुर सिंह ममता सिंह रामाशीष प्रभावती शेषनाथ बुद्धि सागर पूनम मलाई प्रसाद लक्ष्मीना प्रभु प्रभावती अजय श्यामदेव रमेश बलिराम धनोता ग्राम पंचायत सचिव ने कोबिड प्रोटोकॉल का ख्याल रखते हुए शपथ दिलाया तथा कोबिड प्रोटोकॉल के बारे में सभी को दी जानकारी ग्राम सभा अध्यक्ष के प्रधान प्रतिनिधि ने गांव में नियुक्ति सफाई कर्मियों को गांव की समस्त सफाई अव्यवस्थाओं का यौरा देते हुए लगातार उपस्थिति दर्ज करवा कर साफ सफाई करने का निर्देश दिया संबंध सम्मानित साथियों से गांव का विकास का वादा किया और कहा बिना भेदभाव के गांव का विकास करूंगा गांव को एक नई दिशा देने का कार्य करूंगा। इस शपथ समारोह में उपस्थित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंच बहादुर सिंह, राजन सिंह रोजगार सेवक अनिल कुमार, ओम प्रकाश सिंह नौशाद, रामरेखा यादव, राजू पाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन (पूर्व विद्यालय हरिहरपुर)
653300cookie-checkशपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन (पूर्व विद्यालय हरिहरपुर)
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
दूसरे दिन भी कृषी मंत्री ने कराई पकहा नदी की सफाई
विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास परिषद के सदस्यों ने किया नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत