September 12, 2024

रिमझिम बारिश से हुलासा वृक्ष ट्रांसफार्मर पर गिरा ,सात पोल हुए खण्डित,

Spread the love

खजनी क्षेत्र रुद्रपुर में पुराने सागौन के गिरने से विद्युत सप्लाई कटी,
शक्ति ओम सिंह

खजनी बदलते मौसम में रिमझिम बारिश के बीच में हल्के हवा के झोंके ने पुराने सागौन को जड़ से उखाड़ दिया । विशाल सागौन के गिरने सें गांव में विद्युत सप्लाई बंद हो गयी। ट्रांसफार्मर सहीत सात विद्युत पोल टूटेने से गांव में विद्युत सप्लाई बाधित हो गई
खजनी क्षेत्र ग्राम सभा रुद्रपुर में बदलते मौसम में बारिश से विशाल सागौन का पेड़ अचानक गिर गया । संयोग अच्छा था ,कोई हताहत नही हुआ । नही तो बड़े हादसा हो जाता। गांव में हाई बोल्ट के तार रोड पर बिखरे देखे गए ।ट्रांसफार्मर में लगे पोल टूट कर गिर गए।
उसी बृक्ष के गिरने से सभी पोलो पर लोड पड़ा जिससे सात पोल क्षतिग्रस्त हो गया गांव में विधुत सप्लाई पूर्ण रूप से बंद है।

65380cookie-checkरिमझिम बारिश से हुलासा वृक्ष ट्रांसफार्मर पर गिरा ,सात पोल हुए खण्डित,