अमिट रेखा- हरेन्द्र पाल
गुरवलिया बाजार- कुशीनगर जनपद के सेवरहीं में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बाबु लाल प्रसाद के आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, विख्यात साहित्यकार, कवि, राजनीति के युग पुरुष महान वक्ता,परम श्रेधय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी का सादर पूर्वक जंयती मनाई गई|
बताते चले कि 25 दिसंबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी और देश के महान शिक्षावादी, शिक्षा के क्षेत्र में देश के कोने कोने में बड़े बड़े कालेजों की स्थापना करने वाले पं महामहिम मदन मोहन मालवीय जी की सादर पूर्वक जंयती मनाई गई|इसी क्रम में लोकमान्य इंटर कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक श्री राजेश मणी त्रिपाठी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी विख्यात साहित्यकार, कवि और राजनीति के महान योद्धा थे|ये बातें श्री त्रिपाठी ने एक प्रेसवार्ता में कहीं|इस अवसर पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष जायसवाल जी, दंत चिकित्सक डॉ पंकज कुमार गुप्ता जी, सुखदेव रौनियार, स्मीनाथ मदेशिया,विवेकानंद मिश्रा जी, इंजीनियर अजय कुमार, राकेश बरे लिया, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सभासद मुन्ना भाई साहु जी, अमिट रेखा के पत्रकार हरेन्द्र पाल जी, भाजपा बूथ अध्यक्ष श्री मनीष साहु जी आदि लोग मौजूद रहे
सेवरहीं में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बाबु लाल प्रसाद के आवास पर सादर पूर्वक मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी जी का जयंती
123800cookie-checkसेवरहीं में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बाबु लाल प्रसाद के आवास पर सादर पूर्वक मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी जी का जयंती
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई