November 22, 2024

सीलिंग भूमि को भूमाफियाओं से बचाने के लिए डीएम से की मुलाकात :- मनोज कुंदन

Spread the love

अमिट रेखा – प्रदीप कुमार श्रीवास्तव
गोड़ारिया – कुशीनगर
जनपद के.तमकुही तहसील के ग्राम पंचायत पडरौन मडुरही मे गाटा संख्या 551/544 सीलिंग की भूमि पर भूमाफियाओं की नजर है।नवगठित नगर पंचायत में होने से जमीन की कीमत करोड़ों में है।और जमीन के मालिकाना हक को लेकर माननीय उच्च न्यायालय मे लंबित वाद की आड़ मे एक पक्षकार द्वारा लाखों रुपए लेकर अवैध क्रय विक्रय के.तमाम मामले चर्चा में आए दिन रहते हैं किंतु स्थानीय राजस्व विभाग की मिलीभगत से नित नए निर्माण हो रहे हैं।इस सार्वजनिक भूमि को संरक्षित करने और अवैध क्रय विक्रय से बचाने के लिए युवा शक्ति संगठन के संयोजक और नमोसेना के प्रदेश मंत्री मनोज कुंदन ने जिलाधिकारी श्री भुपेन्द्र एस.सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में सक्षम कार्यदल से बची हुई भूमि को चिन्हित करने तथा अवैध क्रय विक्रय को निषेध करने संबंधित सूचना प्रदर्शित करने की मांग की गई है।

14390cookie-checkसीलिंग भूमि को भूमाफियाओं से बचाने के लिए डीएम से की मुलाकात :- मनोज कुंदन