December 14, 2024

सीआइबी भटनी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बरहज स्टेशन रोड पर छापेमारी कर ई-टिकट धंधेबाज को किया गिरफ्तार

Spread the love

अमिट रेखा दिनेश गुप्ताभटनी देवरिया। सीआइबी भटनी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बरहज के स्टेशन रोड तिराहा स्थित साइबर कैफे पर छापेमारी कर टिकट धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके पास से 11 ई-टिकट होली के बाद का बरामद किया गया है। टीम ने कंप्यूटर समेत अन्य सामान को भी जब्त कर लिया।सीआइबी (क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच) प्रभारी दिलीप कुमार व आरपीएफ भटनी के एएसआइ रणधीर अपनी टीम के साथ बरहज के स्टेशन रोड तिराहा स्थित गोलू कंप्यूटर पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने संचालक गोलू पटेल पुत्र रामाश्रय पटेल निवासी वार्ड संख्या 10 शक्ति कालोनी नंदना वार्ड बरहज को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान 11 टिकट आगे का ई-टिकट बरामद किया गया। जबकि 14 टिकट मार्च प्रथम सप्ताह का बरामद किया गया। 14 व्यक्तिगत आइडी से यह टिकट बनाता रहा है। सीआइबी प्रभारी ने कहा कि यह तीन साल से ई-टिकट का कार्य कर रहा था।

51810cookie-checkसीआइबी भटनी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बरहज स्टेशन रोड पर छापेमारी कर ई-टिकट धंधेबाज को किया गिरफ्तार