*अमिट रेखा सत्य प्रकाश यादव*ब्यूरो गोरखपुर। गोरखपुर वन्य जीव संरक्षण एवं विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में 11 एनडीआरएफ के रीजनल रिस्पांस सेंटर गोरखपुर में विभिन्न प्रकार के पौधों का पौधरोपण किया गया। इस मौके पर ADM F/R श्री राजेश कुमार, श्री भुवनेश्वर पांडे पर्यावरणविद, श्री हरेंद्र कुमार संयुक्त निर्देशक कृषि व क्षेत्रीय प्रबंधक श्री उमाकांत त्रिपाठी क्षेत्रीय प्रबंधक हिंदुस्तान उर्वरक लिमिटेड उपस्थित हुए। एनडीआरएफ में हर साल हजारों की तादाद में पौधे लगाए जाते हैं। एडीएम श्री राजेश कुमार ने बताया कि बताया कि लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से निजात पाने में पौधों का अहम रोल होता है व पर्यावरण को संतुलित करने में भी अहम भूमिका पेड़ पौधे ही निभाते हैं। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर डी. पी. चंद्रा ने बताया की एनडीआरएफ में हर वर्ष जितने भी पाैधे लगाए जाते हैं उनकी पूरी देखभाल की जाती है। उन्होंने कहा कि हर इंसान को अपने जीवन में पेड़ पौधों के महत्व को समझते हुए वृक्षारोपण करना चाहिए। हमारे वैज्ञानिकों ने बताया है कि हर इंसान को जीने के लिए पेड़ पौधों की कितनी बड़ी भूमिका होती है इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ पौधे लगाए जाने चाहिए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री गौतम गुप्ता आपदा विशेषज्ञ गोरखपुर,निरीक्षक गोपी गुप्ता एवं एनडीआरएफ के सभी जवान उपस्थित रहे।
*एनडीआरएफ ने किया वृक्षारोपण*
518400cookie-check*एनडीआरएफ ने किया वृक्षारोपण*
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा