September 7, 2024

सेण्ट ऐण्ड्रयूज पी० जी० कॉलेज गोरखपुर में एन. सी.सी कैडेट्स द्वारा कारगिल दिवस का आयोजन

Spread the love

 

सेण्ट ऐण्ड्रयूज पी० जी० कॉलेज गोरखपुर में एन. सी.सी कैडेट्स द्वारा कारगिल दिवस का आयोजन

 

15 यू पी गर्ल्स बटालियन और 45 बॉयज बटालियन द्वारा कार्यक्रम

 

15 यू.पी गर्ल्स बटालियन द्वारा जारित वन कैडेट, वन ट्री कैंपेन एवम परिणाम पत्र वितरण समारोह हुआ संपन।

 

अमिट रेखा /मृत्युंजय पांडेय /मेडिकल गोरखपुर

सेण्ट ऐण्ड्रयूज पी०जी० कॉलेज, गोरखपुर में 15 यू०पी० गर्ल्स बटालियन की कैडेट्स एवं 45 बटालियन के बॉयज कैडेट्स द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में कारगिल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० सी०ओ० सैमुअल के प्रार्थना द्वारा तथा 15 यू०पी० गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल अमूल्य प्रताप सिंह के दिशानिर्देश में सम्पन्न किया गया। कैडेट्स को कारगिल युद्ध से सबंधित एक यथार्थ वृतचित्र भी दिखाया गया। इसके साथ ही साथ 15 यू०पी० गर्ल्स बटालियन द्वारा जारी किया गया वन कैडेट, वन ट्री वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तत्पश्चात 15 यू०पी० गर्लस बटालियन की ‘बी’ और ‘सी’ कैडेट्स के परिणाम प्रमाण पत्र का भी वितरण समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर 15 यू०पी० गर्ल्स बटालियन की ए.न.ओ. कैप्टन प्रोफेसर निधि लाल एवं 45 यू०पी० बॉयज बटालियन के ए०न०ओ० लेफ्टिनेंट प्रोफेसर अमित मसीह ने कार्यक्रम को सक्षम बनाने में एन.सी.सी. कैडेट्स का नेतृत्व

किया।

162700cookie-checkसेण्ट ऐण्ड्रयूज पी० जी० कॉलेज गोरखपुर में एन. सी.सी कैडेट्स द्वारा कारगिल दिवस का आयोजन