November 3, 2024

सासामुसा में रिपो सेन्टर का किया गया उद्घाटन

Spread the love

अमिट रेखा/संतोष पाठक/कुचायकोट गोपालगंज


कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा में विन्ध्यवासिनी रिपो एसोसिएट का उद्घाटन हुआ जिसमे सिरिसिया पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र मिश्रा तथा महेन्द्रा बैंक के ब्रांच मैनेजर सहित सभी बैंको के मैनेजर उपस्थित रहे
एसोसिएट के डायरेक्टर उपमन्यु उपाध्याय ने बताया कि यहां से बैंक के सभी गाडीयो का रिपो किया जाता है तथा नई गाडियो के लिए सभी बैंको से फाइनेंस कराने की सुविधा उपलब्ध है। बताते चलें कि यह एक रिकवरी एजेंसी है जहां से गाड़ियों की रिकवरी की जाती है ऐसे वाहन मालिक जो फाइनेंस लेकर वाहन खरीदे हैं और समय पर लोन का भुगतान नहीं करते हैं वैसे वाहनों की यहां रिकवरी की जाती है और रिफाइनेंस की सुविधा भी यहां उपलब्ध है।

80750cookie-checkसासामुसा में रिपो सेन्टर का किया गया उद्घाटन