June 23, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

गीता इंटरनेशनल के एमडी पर शिक्क्षिका ने लगाया अश्लील हरकत का आरोप,

  • एसपी ने दिया जांच कर कार्यवाही काआदेश
  • हमेशा चर्चा में रहता है जिला मुख्यालय का यह विद्यालय

कुशीनगर। पूर्वांचल का एक ऐसा शिक्षा का मंदिर जो हमेशा किसी न किसी मामलें को लेकर चर्चा में रहता हैं ऐसे तो जिला मुख्यालय पर स्थित यह गीता इन्टरनेशनल विद्यालय में अब शिक्षा बांटने के जगह गालियाँ व अश्लिल हरकत बाटी जा रही हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण सोशल साइट्स पर ट्रेंड कर रहा आडियों हैं। पीड़ित महिला से जुड़े मामलें में एसपी ने एमडी के विरुद्ध जांच का आदेश दिया है।

बिदित हो कि कुशीनगर के जिला मुख्यालय पर स्थित एक चर्चित विद्यालय के एमडी एक बार फिर चर्चा में आ गया हैं। सोमवार को पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल को कसया थाना क्षेत्र की एक महिला शिक्षक ने शिकायती पत्र देकर गाँलीबाज एमडी पर कार्यवाई की मांग की हैं मामलें में एसपी ने जांच के आदेश भी दिया है। पीड़ित महिला से जुड़े एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा हैं जिसमें सुना जा रहा है कि महिला को एक व्यक्ति अमर्यादित शब्दो से नवाज रहा हैं महिला का आरोप हैं कि जिला मुख्यालय पर स्थित एक विद्यालय में पंद्रह हजार रुपए की नौकरी कर रही थी इस दौरान कई बार विद्यालय के एमडी द्वारा महिला के साथ अश्लील हरकत की गई विरोध करने पर धमकी दी गई कि नौकरी करना हैं तो मौन रहना होगा। पत्र में पीड़ित महिला ने गाँली बाज एमडी पर आरोप लगाया हैं कि अपना वेतन मांगने पर पहले तो अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग किया गया फिर घर आकर धमकी दी गई। महिला के तरफ से कहा गया है कि शीघ्र न्याय नही मिला तो मुख्यमंत्री और महिला आयोग का दरवाजा खटखटाउँगी।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com