December 4, 2024

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में होने वाले वैक्सीनेशन का निरीक्षण करते जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक।

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज, जिलाधिकारी डा उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा जनपद की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 18+ व 45+ब्यक्तियो की वैक्सीनेशन/टीकाकरण का आकस्मिक निरीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिठौरा जगदौर एवं निचलौल का किया गया ।
निरीक्षण के दौरान मिठौरा में 18+में 25 तथा 45+में 10ब्यक्तियों को वैक्सीनेशन लगा पाया गया । इसी प्रकार निचलौल में 18+में 60, 45+महिला में 40 तथा 45 से ऊपरी आयु की ब्यक्तियो की 21 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका था। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सीनेशन हेतु लम्बी लाईन लगी रही।
वैक्सीनेशन हेतु लगे अधिकारी व कर्मचारियों की सर्तकता व बचाव पर भी ध्यान देने का भी निर्देश दिया गया।
निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की कार्यालय जांच में 15 डाक्टर्स व कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये जिन्हें अगले आदेश तक वेतन बाधित किया गया। अनुपस्थित डाक्टर्स में इरशाद सी एल का प्रार्थना पत्र था परन्तु स्वीकृत नही था । डा0अरूण सिंह बिना कोई प्रार्थना पत्र दिये अनुपस्थित रहे तथा डा 0श्वेता शुक्ला एक जून से लगतार अनुपस्थित चल रही हैं। इसी प्रकार उमेश चन्दगुप्त,पवन पाण्डेय, योगेन्द्र पाण्डेय, सुष्मा देवी, संजय प्रसाद, अम्बरीश पटेल, निशा देवी, कालिन्दी सिंह, अनिमेष त्रिपाठी, इकहरून निशा अनुपस्थित पाये गये तथा रोशनी सिंह 6 जून 2021 से ही अनुपस्थित रही। इस कार्यालय ब्यवस्था में शिथिल कार्य व किसी प्रकार की कोई नियंत्रण नहीं होने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा0राजेश द्विवेदी के प्रति भी गहरी नाराजगी ब्यक्त जाहिर किया तथा भविष्य में सुधार लाने हेतु निर्देशित भी किया।

64570cookie-checkसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में होने वाले वैक्सीनेशन का निरीक्षण करते जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी द्वारा रोग जांच एवं कोविड-19 का सैंपल इन किया गया विद्या आश्रम में

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पाण्डेय

ब्यूरो महराजगंज

आज दिनांक 26/12/2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा द्वारा आधारशिला वृद्ध आश्रम में वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक केशव शुक्ला , एस टी एल एस अर्जुन सिंह, टी बी एच बी विमलेश कुमार, एल टी अरविंद कुमार गुप्ता, डॉ अनिरुद्ध कुमार पांडे, अमित यादव के द्वारा कुल 44 लोगों का क्षयरोग जांच एवं कोविड-19 सैंपलिंग किया गया

13940cookie-checkसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी द्वारा रोग जांच एवं कोविड-19 का सैंपल इन किया गया विद्या आश्रम में