July 27, 2024

ईसाई समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास से मनाया क्रिसमस पर्व

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पाण्डेय

ब्यूरो महराजगंज

ईसाई समुदाय के पवित्र पर्व क्रिसमस डे महराजगंज जिले के सिसवा में सेंट एंड्रयूज चर्च में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस दौरान मसीही श्रद्धालुओं ने आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में भाग लिया।और यीशु के जन्मदिन पर एक दूसरे को बधाई दी।

बी/ओ- प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिवस क्रिसमस डे के अवसर पर महराजगंज जिले के सिसवा कस्बे के बिंदवालिया में स्थित सेंट एंड्रयूज चर्च में शुक्रवार की सुबह विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया चर्च के पादरी आदम योहन्ना ने कहा कि परमपिता परमेश्वर दीन दुखियों व असहायों के उद्धार के लिये धरती पर जन्म लिया,प्रभु यीशु के जन्म से साढ़े सात सौ वर्ष पूर्व ही भविष्यवाणी हो चुका था कि मानवता संरक्षक व सृष्टि का उद्धार करने वाला जन्म लेने वाला है और यीशु का जन्म हुआ तो सबसे पहले गरीब चरवाहों को जानकारी मिली और ज्योतिषयों ने आकाश के विशेष तारे को देख जान लिया देवदूत धरती पर अवतरित हो चुके है और उनके दर्शन के लिये जब पहुंचे तो उपहार में सोना,मुर व लोहबान भेंट दिया।

बाइट – आदम योहन्ना ,चर्च पादरी

बी/ओ – पादरी आदम योहन्ना ने बताया कि भारत में ईसाई धर्म का प्रदुभाव सन 68 ईसवी में हुआ था जब प्रभु के 12 शिष्यों में से एक थोमा ने दक्षिण भारत मे ईसाई धर्म का प्रचार किया था।जिनका कब्र आज भी थोमा पहाड़ी पर स्थित है।प्रभु यीशु ने अपने जीवनकाल में दीन दुखियों का सेवा किया और अपने अनुयायियों को मानवता का सेवा करने का उपदेश दिया इस दौरान समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु के बताये सतमार्ग पर चलने की प्रण लिया इस अवसर सोनू गौतम,राहुल,कुंदन,सुजीत,गिरजेश,कोमल सीमेन,एलेक्स राज,आरबी दास,सलीम राज,गणेश,रीमा,दिनेश,प्रतिभा, रानू,बिजेंद्र,पीयूष,गुड़िया,काजल,निधि,हिमानी सहित अन्य उपस्थित रहे।

13970cookie-checkईसाई समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास से मनाया क्रिसमस पर्व