- फरेंदा कस्बे के छतरी चौराहे के पास कृष्णा अग्रहरि के मकान के पास सुखा है पेड़
- अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
- ब्यूरो महराजगंज
- नवीन मंडी स्थल आनंदनगर गेट के सामने सड़क के किनारे खड़े हैं पेड़
फरेंदा महराजगंज मार्ग पर स्थित
एलबीएस इंटर कॉलेज से लेकर कम्हरिया गांव तक सड़क के दोनों किनारे सूखे पेड़ खड़े हैं। जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। छतरी चौराहे के पास कृष्णा अग्रहरि व नवीन मंडी स्थल गेट के सामने सड़क के किनारे पुराने शीशम के पेड़ सूखकर खड़े है। जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। फरेंदा महराजगंज मार्ग पर नवीन मंडी स्थल के सामने सड़क के किनारे यह पेड़ खड़े हैं। जो पूरी तरह से सूख चुके हैं, इसी के नीचे कुछ लोग गुमटी आदि रखकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। गल्ला मंडी में भी सुबह से शाम लोगों का आना जाना लगा रहता है और यह मुख्य मार्ग जिला मुख्यालय को जोड़ता है, जो दिनभर व्यस्त रहता है। आए दिन हो रहे तेज बारिश व आंधी के कारण यह पेड़ कभी भी सड़क पर गिर सकते हैं। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वही गुमटी में दुकान कर रहे लोग मौत के साए में जी रहे हैं। स्थानीय कमलेश, अवधेश, मनोज, सचिन, नरेश, राजा, अभिमन्यु, सर्वेश, संदीप ने वन विभाग से सूखे पेड़ को कटवाने की मांग की है।
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई