December 21, 2024

*सड़क दुर्घटना में युवक की मौत*

Spread the love

 
अमिट रेखा सत्य प्रकाश यादव
 
ब्यूरो गोरखपुर। गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र के चड़राव गांव  के पास  सड़क  के किनारे गड्ढे में एक युवक की लाश पाई गई,शरीर पर चोट के निशान थे । मृतक की पहचान पीपीगंज थाना क्षेत्र के रन्नाडिह निवासी बुद्धिमान के रूप में हुई है । मौके पर पहुंची सहजनवा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है । बताया जाता है कि- बुद्धिमान शनिवार की देर रात जा रहे थे, चरणाव गांव के पास उन्हें किसी अज्ञात वाहन से गंभीर चोट लग गई और यह बेहोश हो कर  सड़क के किनारे गड्ढे में  गिर गए । कुछ देर बाद इनकी मौत हो गई ।  सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों ने सड़क के किनारे शव को देखा तब घटना की जानकारी सबको हुई । मौके पर पहुंची सहजनवा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय गोरखपुर भेज दिया है। उक्त संबंध में- बीट दरोगा बैजनाथ विंद का कहना था कि-युवक की मौत का कारण चोट लगने से हुई है ।  फिर हाल पोस्टमार्टम के बाद ही क्लियर होगा ।

51370cookie-check*सड़क दुर्घटना में युवक की मौत*