September 7, 2024

रोटरी क्लब ने किया प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क स्कूल बैग एवं डेस्क-बेंच का वितरण*

Spread the love

 

*रोटरी क्लब ने किया प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क स्कूल बैग एवं डेस्क-बेंच का वितरण*


 

अमिट रेखा/कसया कुशीनगर

बुधवार को रोटरी क्लब कुशीनगर एवं वीरबैक एनिमल हेल्थ कंपनी के संयुक्त प्रयास से प्राथमिक विद्यालय कुशवाहा टोला, सबेयाँ (कसया) में सभी नामांकित छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्कूल बैग एवं डेस्क-बेंच भेंट किया गया, जिससे बच्चों के पढ़ने और बैठने की सुविधा में सुधार हो।

रोटरी के संरक्षक एवं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा, “रोटरी क्लब एवं वीरबैक का यह प्रयास सराहनीय है। इस प्रकार की पहलें बच्चों की शिक्षा में न केवल भौतिक संसाधनों की पूर्ति करती हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाती हैं।”

रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष वाहिद अली ने बताया कि,”विद्यालय में बच्चों की सुविधाओं हेतु स्कूल बैग एवं डेस्क-बेंच की व्यवस्था की गई है। रोटरी क्लब का उद्देश्य है कि हर बच्चे को शिक्षा के लिए आवश्यक सभी संसाधन उपलब्ध हों।”

इस कार्यक्रम में बच्चों और उनके अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रधानाध्यापिका कल्पना सिंह ने भी रोटरी क्लब कुशीनगर एवं वीरबैक के इस प्रयास की सराहना की और संसाधन उपलब्ध करने पर आभार व्यक्त किया।

रोटरी के सचिव अजय सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब कुशीनगर एवं वीरबैक के इस संयुक्त प्रयास ने बच्चों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने और उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस तरह की पहलों से न केवल बच्चों का शैक्षणिक अनुभव बेहतर होता है, बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।

इस अवसर पर रोटरी के संरक्षक राकेश जायसवाल, अध्यक्ष वाहिद अली, सचिव अजय सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष दिनेश यादव, उपाध्यक्ष संदीप रौनियार, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, संयुक्त कोषाध्यक्ष सदरे आलम, निदेशक अंकुर तुलस्यान, मीडिया प्रभारी अरुण वर्मा, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, गौरव मद्धेशिया, इम्तियाज आलम, राजीव तिवारी, अरूण कुमार मौर्य, आनन्द जायसवाल, अमरेंद्र नारायण सिंह, सरवरे आलम (छोटे), गोविंद सिंह, रंजीत श्रीवास्तव, आदिल खान, एवं वीर बैक कंपनी के रविकांत पाठक उपस्थि

त रहे।

162160cookie-checkरोटरी क्लब ने किया प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क स्कूल बैग एवं डेस्क-बेंच का वितरण*