अमिट रेखा – प्रदीप कुमार श्रीवास्तव
गोडारिया – कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के दुदही विकासखंड के ग्राम पंचायत जंगल लुआठहा मे सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान निरस्त हो गया था। जो ओमप्रकाश गुप्ता की राशन की दुकान निरस्त होने के बाद रिक्त चल रहा था। जिसको नया कोटा चयन कराने के लिए गावों मे डुगी लगा था। जो मंगलवार के दिन शासन के आदेशानुसार दुदही के ए डी ओ ,ए जी-ओमप्रकाश सिंह,प्रधान प्रतिनिधि हरिकेश खरवार तथा विशुनपुरा एसआई- बी0 के0 गुप्ता तथा उनके हमराही के देख रेख में कोटे की चयन गहमागहमी के बीच “किशन स्वयं सहायता समूह ” के अध्यक्ष रीता कुशवाहा,रमावती ,रीता के द्वारा ग्राम सभा के खुली बैठक में निरमा देवी को कोटेदार चयन किया गया । तथा पुरे ग्रमीणों के साथ गहमागहमी इस कोटे के चयन हुआ है ।
इस दौरान ग्रामीणों से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि हमे उम्मीद है ।कि ये राशन अच्छा से बितरण करेंगी। तथा अपने कार्यों के प्रति खरा उतरेगी।
रिक्त चल रहे सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को शासन के निर्देशानुसार प्रशासन की देखरेख में कोटेदार किया गया नियुक्त
133900cookie-checkरिक्त चल रहे सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को शासन के निर्देशानुसार प्रशासन की देखरेख में कोटेदार किया गया नियुक्त
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा