September 8, 2024

पुलिस व परिवहन संयुक्त टीम द्धारा 40 गाड़ी चालान 2 लाख रूपये की राजस्व वसूली की गई

Spread the love


अमिट रेखा /क्राइम रिपोर्टर कसया /राजपाठक

कुशीनगर पुलिस व परिवहन संयुक्त टीम द्धारा फ़ोन से बात करते हुए वाहन चलाना, बिना सीटबेल्ट लगाए वाहन चलाना एवं टैक्स बकाया वाले वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया।सामूहिक रूप से सड़क सुरक्षा सप्ताह के चतुर्थ दिवस पर 14 गाड़ियों से लगभग २ लाख रूपये की राजस्व की वसूली जनपद कुशीनगर में अभियान के तहत कार्यवाही की गई.
मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर पुलिस परिवहन संयुक्त टीम पी0टी0ओ0 राजकुमार सिंह, प्रभारी यातायात परमहंस एवं समस्त यातायात टीम द्वारा फ़ोन से बात करते हुए वाहन चलाना, बिना सीटबेल्ट लगाए वाहन चलाना एवं टैक्स बकाया वाले वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया।सामूहिक रूप से सड़क सुरक्षा सप्ताह के चतुर्थ दिवस पर TSI परमहंस द्वारा लागग 35 गाड़ियों का चालान व परिवहन बिभाग के पीटीओ राजकुमार द्धारा 14 गाड़ियों का चालान एवं १ गाड़ी सीज की गई तथा लगभग 2 लाख रूपये की राजस्व वसूली की गई।

71960cookie-checkपुलिस व परिवहन संयुक्त टीम द्धारा 40 गाड़ी चालान 2 लाख रूपये की राजस्व वसूली की गई