June 24, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

पुलिस ने कर ली गेहू के बोर के पास से आभूषण बरामद- पड़ोसी चोर है या चोर बनाने का साजिस-

मामले कि हो रही है जांच-
बघौचघाट देवरिया।
जनपद देवरिया ब्लाक पथरदेवा थाना बघौचघाट के अन्तर्गत ग्राम सभा सखनी मे बीते 14 दिनों पूर्व कृष्णमोहन राय उर्फ (छोटे राय) के घर चोरी हो गई । बतादे की चोर महंगे आभूषण उठा ले गए साथ ही साथ एक लाख रुपये भी लेते गए । इस चोरी की घटना को कई अखबारों ने प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था। लगातार बघौचघाट पुलिस दबिश पर दबिश देती रही व संदेह की अवस्था मे कईयों से पूछ ताछ करती रही । वही ग्राम सभा सखनी के कुछ नामनेट चोरो को भी पुलिस उठाई , सुराग का कोई पता नही चल पाया था। आज अचानक दिनांक 27 जनवरी को पुलिस गाँव मे आई और छोटे राय के बगल में रहने वाले पड़ोसी शारदा भगत के घर के कमरे के बाहर( वोसारा) में रखे गेहू के बोर के पास से आभूषण बरामद कर के लेकर चली गयी। बताया जा रहा है कि चोर के द्वारा मात्र 70 प्रतिशत ही आभूषण रखा पुलिस को बरामदी में मिला एक लाख रुपये और अन्य आभूषण अभी भी अंधेरे में है। चोर का पता पुलिस अभी नही लगा पाई है। इस बीच गाँव मे कई तरह की चर्चा भी होनी सुरु हो गई है। जिस घर के कमरे से आभूषण की बरामदी हुई है। उस घर के सदस्यों को पुलिस उठा ले गई है। पूछ ताछ के लिए सुदामा पुत्र नरायण, अजय पुत्र सुदामा, सतेंद्र पुत्र रामदेव, कुंदन पुत्र रामदेव, प्रभावती पत्नी सुदामा को थाने में बुलवाई है। अब देखना यह बाकी है कि पुलिस शारदा भगत के परिवार को चोर का नाम देती है या फिर सम्मानित परिवार के लोगो को शातिर चोर बकरा बनाने का चाल रचा हुआ है। इसका पर्दाफास होना अभी बाकी है। इस सम्बंध में जब एसओ बघौचघाट नरेंद्र प्रताप राय से बात हुई तो उन्होंने बताया कि चोरी का यह मामला एक जांच की प्रतिक्रिया है । जिसको गोपनीयता से गहन जांच हो रहा है। फिलहाल में जिस घर से आभूषण बरामद हुई है उस परिवार से पूछ ताछ जारी है। जल्द इसका निर्यण निकलकर सामने आ जाएगा।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com