July 26, 2024

पुलिस लाइन देवरिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 72 वां गणतन्त्र दिवस

Spread the love

देवरिया

राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर पुलिस लाईन देवरिया में मुख्य कार्यक्रम बहुत ही भव्य, आकर्षक एवं मनोहारी आयोजित हुआ। आयोजित परेड की सलामी प्रदेश के कैबिनेट कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मुख्य अतिथि के रुप में सिरकत करते हुए ली। तिरंगा झण्डा फहराया व गुब्बारे छोडे़। पुलिस परेड में कदमताल सभी के आकर्षण का केन्द्र रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री शाही ने परेड, उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित प्रशाशनिक व अन्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित किया।
पुलिस लाइन परेड कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री शाही ने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री एक देश श्रेष्ठ भारत व स्वर्णिम देश बनाए जाने की दिशा में अग्रसर है। बिना भेदभाव सबका साथ सबका विकास के लिए कार्य कर रहे हैं कोविड में किए गए कार्यों की सराहना पूरे विश्व में हो रहा है कोरोना काल में प्रवासियों के लिए भोजन से लेकर अन्य साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई प्रदेश आत्मनिर्भर बने सभी लोग स्वस्थ रहे इस दिशा में पहल की गई है योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है कहीं कोई शिकायतें आती है तो उसका समाधान भी होता है कोरोना संकट में प्रदेश में किए गए कार्य अद्भुत व सराहनीय रहा है प्रदेश में गरीबों तक बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ पहुंचे यह सुनिश्चित कराया जा रहा है।
कृषि मंत्री श्री शाही ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के सम्मान से पूरा देवरिया गौरवान्वित महसूस कर रहा है सम्मान वितरण कार्यक्रम के दौरान कोरोना से दिवंगत चिकित्सक स्वर्गीय डॉक्टर राजीव रंजन के कृत्यों को याद करते हुए वे भावुक हो गए। उन्होंने डॉक्टर रंजन की पत्नी ममता गौड़ को सम्मानित भी किया।
परेड में सम्मिलित टोली प्रथम टोली सशस्त्र पुलिस, द्वितीय टोली नागरिक पुलिस, तृतीय टोली सशस्त्र पुलिस महिला पुलिस, चतुर्थ टोली नागरिक पुलिस महिला पुलिस, पंचम टोली पुलिस कार्यालय देवरिया, छष्ठम टोली प्रशिक्षु आरक्षी, सप्तम टोली प्रशिक्षु आरक्षी, अष्टम टोली 49वीं वाहिनी एनसीसी, नवम् टोली 52 वीं वाहिनी एनसीसी, मोटर साइकिल दस्ता, डॉग स्कवायड, यू0पी0 112 वाहन दस्ता, यू0पी0 112 महिला वाहन दस्ता, दंगा निरोधक वाहन, रेड़ियों दस्ता, साइबर क्राइम सेल, विधि विज्ञान, अग्निशमन दल परेड में शामिल रहे।
जनपद देवरिया पुलिस को प्राप्त पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का प्रशंसा चिन्ह गोल्ड को गणतन्त्र दिवस के इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री शाही द्वारा पुलिस अधीक्षक डा0 श्रीपति मिश्र को प्रदान किया गया, इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा इस जनपद के पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को दिए गए रजत पदक व प्रशंसा चिन्ह से क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय, उपनिरीक्षक रामवृक्ष यादव यातायात,
उ0नि0 जनार्दन प्रसाद त्रिपाठी,नागेश्वर सिंह, मुख्य आरक्षी चालक दीनानाथ राय, आरक्षी विमलेश सिंह, सुधीर मिश्रा,को प्रशंसा चिन्ह रजत से मुख्य अतिथि द्वारा नवाजा गया। पुलिस महानिदेशक से ही सराहनीय सेवा के लिए सम्मान चिन्ह से मुख्य आरक्षी चालक अरविन्द शाही, मुख्य आरक्षी छोटेलाल प्रसाद को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न प्रदान किया गया ।
मुख्य अतिथि श्री शाही को जिलाधिकारी श्री अमित किशोर एवं पुलिस अधीक्षक डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया एवं मुख्य अतिथि द्वारा जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला, मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिन्द, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुॅवर पंकज, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 रामयश सिंह, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी राजीव श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, क्षेत्राधिकारी लाईन/परेड कमाण्डर श्रीयश त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक श्रीप्रकाश चन्द्र पाण्डेय,सूचना अधिकारी ओमकार पांडेय, एआरटीओ राजीव चतुर्वेदी को सम्मान पत्र देते हुए सम्मानित किया गया तथा परेड कार्यक्रम में से प्रथम स्थान टोली तृतीय महिला उ0नि0 सुषमा तिवारी ,द्वितीय स्थान टोली 49वीं वाहिनी एनसीसी एस0यू0ओ0 प्रदुम्मन राय को पुरस्कार प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त सराहनीय कार्य के दृष्टिगत मुख्य अतिथि द्वारा प्रमुखता से एसओजी टीम प्रभारी अनिल कुमार यादव,संतोष सिंह यादव, उपनिरीक्षक घनश्याम सिंह, आरक्षी राहुल सिंह, मुख्य आरक्षी योगेंद्र प्रसाद ,मुख्य आरक्षी धनंजय श्रीवास्तव, अरुण खरवार, आरक्षी मेहराज अहमद, प्रशांत शर्मा ,सुदामा यादव, एवं सोशल मीडिया सेल दीपक सिंह, प्रभारी निरीक्षक भाटपार रानी अरूण कुमार मौर्य, सलेमपुर नवीन मिश्र, खामपार मनोज प्रजापति, मईल शैलेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक रंजय कुमार , विपिन मलिक , आशुलिपिक एस0आई0(एम) अफजाल खां, प्रधान लिपिक एस0आई0(एम) भुवनेश राय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक उ0नि0 नवीन चैधरी,उप निरीक्षक चंद्रिका प्रसाद अशोक कुमार यादव आदि को प्रदान किया गया। उद्घोषिका प्रियंका मिश्रा को भी सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट सेवा के लिए जिला जेल अधीक्षक कैलाश पति त्रिपाठी, डिप्टी जेलर राजेश कुमार, बंदी रक्षक विजय नारायण भी सम्मानित हुए।
अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि सहित सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया गया।
इस अवसर पर सांसद सदर श्री रमापति राम त्रिपाठी, सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा, विधायक सदर सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी गण व प्रबुद्ध जन आदि उपस्थित रहे।

           
34920cookie-checkपुलिस लाइन देवरिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 72 वां गणतन्त्र दिवस