July 27, 2024

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने थाना परिसर में चलाया सफाई अभियान

Spread the love


अमिट रेखा ब्यूरो महाराजगंज।महराजगंज  जिले के फरेंदा पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में थाना परिसर , बैरिक व मेस को  कूड़ा विहीन करने के लिए सभी अधिकारी कर्मचारियों के साथ की साफ – सफाई अभियान का मकसद  संक्रमण को रोकना रोग से निजात पाने के लिए साफ सफाई ही विशेष उप कारक है |साफ सफाई से संक्रमण को रोका जा सकता है । इसी उद्देश्य से फरेंदा पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में फरेंदा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय सहित सभी कर्मचारी साफ सफाई पर विशेष जोर दिए।थाना परिसर की साफ सफाई के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी ने अभियान चलाकर थाना परिसर की साफ-सफाई उनके साथ कोतवाल गिरीश उपाध्याय भी थाने की साफ सफाई किए । थाना परिसर में कूड़ा करकट को इकट्ठा कर नष्ट किए। थाना परिसर के इर्द-गिर्द जो गड्ढा था उसे भी मिट्टी डालकर बराबर किया गया ताकि बरसात का पानी इकट्ठा ना हो जब पानी इकट्ठा होता है तो उस पर तमाम मच्छर बैठते हैं उन्हीं मादा मच्छर के काटने से मलेरिया डेंगू आदि बुखार होता है इसी से निजात पाने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी ने अभियान चलाए । उनके साथ कोतवाल निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय और तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

57930cookie-checkपुलिस क्षेत्राधिकारी ने थाना परिसर में चलाया सफाई अभियान