अमिट रेखा तहसील प्रभारी
देवरिया ।दिन शनिवार को रात में जनपद के थाना कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री विपिन मलिक मय फोर्स दबिश में जा रहे थे कि बीच में 02 शातिर बदमाशों से मुठभेड़ में अभियुक्त इब्रान सिद्दीकी सा0 सेमरा हरदो थाना कुबेरस्थान, जनपद कुशीनगर के पैर में गोली लगी, जबकि एक दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। इस मुठभेड़ में वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री विपिन कुमार के हाथ में चोट आई है। चुटहिल जिला अस्पताल में इलाजरत हैं। मौके से बदमाशों की 09 एम0एम0 पिस्टल की 03 अदद फायर की गयी गोली तथा एक मोटर साईकिल बरामद हुई है। अभियुक्त इब्रान सिद्दीकी पर जनपद देवरिया व कुशीनगर में विभिन्न गम्भीर धाराओं के 08 अभियोग दर्ज हैं। अभियुक्त थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 528/20 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 562/20 धारा 307 भादवि में वांछित चल रहा था। घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक द्वारा करते हुए विधिक कार्यवाही करायी जा रही है।Attachments area
एनकाउंटर में एसएसआई और बदमाश घायल
578400cookie-checkएनकाउंटर में एसएसआई और बदमाश घायल
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा