पुलिस अधीक्षक रेलवे जीआरपी अनुभाग गोरखपुर कार्यालय में नियुक्त
अमिट रेखा/ राकेश तिवारी /प्रभारी गोरखपुर
उ0नि0 श्रवण कुमार शुक्ल जो बतौर मीडिया सेल/मॉनिटरिंग सेल/सम्मान सेल प्रभारी नियुक्त थे* को जीआरपी में सकुशल समयावधि पूर्ण होने के उपरांत अनुभाग कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित की गई जिसमें *पुलिस अधीक्षक रेलवे डॉक्टर अवधेश सिंह व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गोरखपुर/बलिया विनोद कुमार* द्वारा मिष्ठान खिलाकर व पुष्प माला पहनकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई कार्यक्रम का आरम्भ किया गया महोदय द्वारा उनके कर्तव्यों की सराहना करते हुए विदाई समारोह में उपस्थित समस्त कर्मचारियों को उनके कार्य के प्रति उत्तरदायित्व/ समर्पण का अपने जीवन में आत्मसात कर कार्य सरकार करने की प्रेरणा दी उसके बाद उपस्थिति कार्यालय के समस्त कर्मचारियो द्वारा बारी – बारी माला पहनाकर उनका विदाई कार्यक्रम का समापन किया गया ।समस्त कर्मचारियों द्वारा प्रभारी के कार्यों, अपने कर्मचारियों के प्रति उदारता व उनके साथ जीआरपी में बिताए गए दिनों को याद कर भीगी पलकों से अपने प्रभारी की विदाई की गई । विदाई के समय प्रभारी का समस्त कर्मचारियों का प्रेम व भाव देखकर भावविभोर व आहलादित होकर उनका सम्मान स्वीकार करते हुए जीआरपी की ढेर सारी यादों व आंखों में अश्रुओं की धारा को समेटे हुए भारीमन से अपने गहन जनपद रवाना हु
ए ।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र