June 25, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

सरकारी कार्यालय में कर्मचारी ही उड़ा रहे हैं सरकार के नियम की धजिया

सरकारी कार्यालय में कर्मचारी ही उड़ा रहे हैं सरकार के नियम की धजिया

अमिट रेखा
श्याम सुंदर विश्वकर्मा
कोटवा कुशीनगर
नियमानुसार किसी भी सरकारी कार्यालय में कोई भी प्राइवेट कर्मी काम नहीं कर सकता पर सरकार के इस आदेश की नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक में कार्यरत विभागीय कर्मचारियों के द्वारा ही इसकी सारेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। सचिव भी अपने कार्यालय में निजी कर्मी से ही अपना सारा कार्य करवा रहे हैं। सचिवों के इस मनमानेपन से जहां भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है वही आम जनमानस को अपना काम करवाने में परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। स्थानी विकासखंड के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वह मंगलवार को दोपहर के दो बजे के करीब अपने गांव के सचिव से परिवार रजिस्टर की नकल लेने गया जहां उसके कार्यालय में बैठकर एक निजी व्यक्ति के द्वारा ही सरकारी कार्य किया जा रहा था। उक्त व्यक्ति के द्वारा परिवार रजिस्टर का नकल मांगने पर निजी कर्मी के द्वारा रुपयो की मांग की गई पर उक्त व्यक्ति के द्वारा असमर्थता जताने पर उक्त निजी कर्मी के द्वारा परिवार रजिस्टर का नकल देने से मना कर दिया। काफी हो हल्ला होने पर ब्लॉक के ही एक कर्मी के द्वारा उक्त व्यक्ति को परिवार रजिस्टर का नकल दिया गया। सचिव से इस बात की शिकायत करने पर उन्होंने ने भी निजी कर्मी को कुछ रुपए देने की बात कह दिये।
इस संबंध में नेबुआ नौरंगिया खंड विकास अधिकारी उषा पाल ने बताया कि किसी भी सरकारी कार्यालय में निजी कर्मी के द्वारा यदि कोई सरकारी कार्य कराया जाता है तो उसकी जांच कराकर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Show quoted text

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com