जान लेवा साबित होरहे हैं आवारा पशु
सरकार की मन्शा पर फिर रहा है पानी
अमिट रेखा कप्तानगंज कुशीनगर
सरकार के द्वारा आवारा पशुओं को आश्रय देने का फरमान नगर पंचायत कप्तानगंज सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में हवा हवाई साबित होरहा है ।कप्तानगंज नगर पंचायत में आवारा पशुओं का रैन वसेरा बना पड़ा है । सब कुछ जानते हुये भी महकमान के लोग मूकदर्शक बने हुए हैं।
उल्लेखनीय है की छुट्टा आवारा पशु जहां किसानों के लिये सरदर्द बने हुये है और किसान इन आवारा पशुओं के कारण रात दिन खेतो की रखवाली करने को विवश है वही ये आवारा पशु सड़को पर लोगो को मौत को दावत देते फिररहे है और सरकार के द्वारा बनाये गये पशु आश्रय स्थल हाथी दाँत साबित होरहे हैं जब कि सरकार के द्वारा प्रति वर्ष करोड़ो रूपये पानी की तरह बहाये जारहे हैं जो निरर्थक साबित होरहे हैं नगर पंचायत कप्तानगंज से जिला मुख्यालय पडरौना को जाने वाली नेशनल हाइवे सड़क नम्बर 730 पर आवारा पशुओं का झुण्ड मौत को देते हुये देखा जा सकता है जो सरकार के साथ साथ लोगों के लिये चुनौती बने हुये है।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र