November 21, 2024

पशु रैन वसेरा बना नगर पंचायत कप्तानगंज

Spread the love

जान लेवा साबित होरहे हैं आवारा पशु

सरकार की मन्शा पर फिर रहा है पानी

अमिट रेखा कप्तानगंज कुशीनगर

सरकार के द्वारा आवारा पशुओं को आश्रय देने का फरमान नगर पंचायत कप्तानगंज सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में हवा हवाई साबित होरहा है ।कप्तानगंज नगर पंचायत  में आवारा पशुओं का रैन वसेरा बना पड़ा है । सब कुछ जानते हुये भी महकमान के लोग मूकदर्शक बने हुए हैं।

उल्लेखनीय है की छुट्टा आवारा पशु जहां किसानों के लिये सरदर्द बने हुये है और किसान इन आवारा पशुओं के कारण रात दिन खेतो की रखवाली करने को विवश है वही ये आवारा पशु सड़को पर लोगो को मौत को दावत देते फिररहे है और सरकार के द्वारा बनाये गये पशु आश्रय स्थल हाथी दाँत साबित होरहे हैं जब कि सरकार के द्वारा प्रति वर्ष करोड़ो रूपये पानी की तरह बहाये जारहे हैं जो निरर्थक साबित होरहे हैं नगर पंचायत कप्तानगंज से जिला मुख्यालय पडरौना को जाने वाली नेशनल हाइवे सड़क नम्बर 730 पर आवारा पशुओं का झुण्ड मौत को देते हुये देखा जा सकता है जो सरकार के साथ साथ लोगों के लिये चुनौती बने हुये है।

135340cookie-checkपशु रैन वसेरा बना नगर पंचायत कप्तानगंज