अवैध बालू का खनन रात के अंधेरे में बालू माफियाओं द्वारा किया जा रहा है व्यापार प्रशासन है बेखबर
खड्डा कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के खड्डा गंडक नारायणी नदी से रात के अंधेरे में बालू तस्करों द्वारा किया जा रहा है व्यापार सूत्रों के मुताबिक यह बताया जाता है कि नारायणी नदी से बालू खनन कर रात के अंधेरों में कुशीनगर जनपद से सटे अन्य जनपदों में बालू का व्यापार किया जा रहा है तो वही खड्डा नगर वासी आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए बालू सोना बना हुआ है कुछ ग्रामीणों का यह कहना है कि बालू तस्करों द्वारा 5000 से 6000 तक बालू बेची जा रही है भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास पात्र लोगों को मिला हुआ है लेकिन इतनी बालू महंगी होने के कारण बालू ना मिलने के कारण अपने भवन का निर्माण नहीं कर पा रहे हैं तो वहीं बालू तस्कर सफेद भालू बैठकर अपनी जेब गर्म कर रहे हैं लेकिन शासन-प्रशासन भव्य खबर
More Stories
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली