July 27, 2024

प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष के अथक प्रयास से मिडीया कर्मियों को लगा वैक्सीन जिलाधिकारी एवं एसपी रहे मौजूद

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

कोरोना संक्रमण व महामारी से बचाव के लिए जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को मीडिया कर्मियों के लिए कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने किया। मीडिया के लिए आयोजित इस विशेष कैंप में 50 मीडिया कर्मियों ने अपना टीकाकरण कराया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार ने कहा कि पूरे प्रदेश में आज से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। मीडिया कर्मी इस महामारी के दौर में अपनी जान जोखिम में डालकर समाचार कवरेज करते हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव का एक मात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग मास्क लगाने हाथ धुलने सहित टीकाकरण ही है। उन्होंने सभी मीडिया कर्मियों से टीकाकरण कराने की अपील की। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि मीडिया कर्मियों का समाज में एक अहम स्थान है। सार्वजनिक जगहों से लेकर भीड़भाड़ वाले इलाके में भी अपनी जान जोखिम में डालकर समाचारों का संकलन करते हैं। ऐसे में इस महामारी से बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। प्रेस क्लब आफ महाराजगंज के जिलाध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने कैंप के आयोजन के लिए अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बीच हम लोगों ने कई अपने पत्रकार साथियों को खो दिया। जिनकी क्षति को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है। इस कठिन परिस्थितियों में मीडिया कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर काम करते हैं। ऐसे में उन्हें भी अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने सभी मीडिया के साथियों से कोविड टीकाकरण कराने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान भजन गायक एवं यूपीडीएफ के जिलाध्यक्ष अमित अंजन द्वारा टीकाकरण कराने आए सभी मीडिया कर्मियों को वेपोराइजर भेंट किया। इस मौके पर सीएमओ डॉक्टर एके श्रीवास्तव डिप्टी सीएमओ डॉ आईए अंसारी, एएसडीएम अविनाश कुमार, प्रेस क्लब ऑफ महाराजगंज के संरक्षक मनोज कुमार चतुर्वेदी, राहुल त्रिपाठी, महामंत्री आशीष शुक्ला, उपाध्यक्ष जय बहादुर सिंह, अमितेश त्रिपाठी, जेडी खान, मनोज त्रिपाठी, बृजेश गुप्ता, संदीप निगम,अभिषेक श्रीवास्तव, विजय गुप्ता, अनुज शुक्ला,विकास रौनियार,रमेश यादव, सहित अन्य मीडिया कर्मी मौजूद रहे।

63410cookie-checkप्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष के अथक प्रयास से मिडीया कर्मियों को लगा वैक्सीन जिलाधिकारी एवं एसपी रहे मौजूद