अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय
तमकुहीराज/कुशीनगर। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन मंगलवार को रात्रि करीब 11 बजे प्रेमिका के घर मिलने पहुंचा प्रेमी, गांव वालों ने किया जमकर पिटाई।
गौरतलब है कि तरया सुजान थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग निवासी एक युवक अपने ही गांव के दूसरे टोले के प्रेमिका के घर मिलने पहुंचा। प्रेमी प्रेमिका के वार्तालाप को सुनकर गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंच गए तथा बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए कानून को हाथ में लेकर प्रेमी को जमकर पीटा।
706600cookie-checkप्रेमिका के घर आधी रात पहुंचा प्रेमी, गांव वालों ने किया जमकर पिटाई
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
सन्त रामदास यादव के स्मृति में रविवार को फलदार वृक्षारोपण
सिधुआ मदिंर का श्री कृष्ण डोल मेला पुलिस के कडे़ पहरे के बीच हुआ शकुंशल समपन्न