
अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय
तमकुहीराज/कुशीनगर। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन मंगलवार को रात्रि करीब 11 बजे प्रेमिका के घर मिलने पहुंचा प्रेमी, गांव वालों ने किया जमकर पिटाई।
गौरतलब है कि तरया सुजान थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग निवासी एक युवक अपने ही गांव के दूसरे टोले के प्रेमिका के घर मिलने पहुंचा। प्रेमी प्रेमिका के वार्तालाप को सुनकर गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंच गए तथा बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए कानून को हाथ में लेकर प्रेमी को जमकर पीटा।
More Stories
मै तो चाऊमीन खिला रहा था,दुल्हन का आशिक लेकर हुवा फरार मै क्या करू !
कार ने मारी बुजुर्ग को ज़ोरदार टक्कर अब्दुल मजीद घायल
नेपाल जाने को तैयार ट्रक बना आग का गोला, नमक सहित जलकर राख