November 22, 2024

प्रभारी चिकित्साधिकारी रेहरा बाजार ने किया आशा बहुओं को संबोधित

Spread the love

बलरामपुर ब्यूरो अनिल कुमार गुप्ता

उतरौला (बलरामपुर) बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अन्तर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सादुल्लानगर में मंगलवार को व बुधवार को अति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायखास में आशा क्लस्टर बैठक का आयोजन किया गया।जहाँ पर आशा बहुओं को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी रेहरा बाजार डॉ0 मंशालाल ने भविष्य में होने वाले कोविड-19 टीकाकरण को सफल बनाने के लिए आशा बहूएं को अभी से तैयारी शुरू कर देंने की व स्वंय को सुरक्षित रखते हुए ग्रामीणों को जागरूक करने की बात कही है।इस दौरान बैठक में मौजूद लोगों को पिरामल स्वास्थ के बीटीओ मो0 यूसुफ ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।सभी आशा बहुएँ इस से बचाव हेतु मास्क का प्रयोग करें।और क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगो को इस बारे में जागरूक भी करे।बैठक में रेहरा बाजार क्षेत्र की समस्त आशाओं को पिरामल स्वास्थ की तरफ से एन 95 मास्क का वितरण किया गया।क्लस्टर बैठक के दौरान चिकिसाधिकारी सरायखास डॉ0 मुकेश सिंह,बीसीपीएम,संगनी मेन्टर व आशा संगनी मौजूद रही।

10640cookie-checkप्रभारी चिकित्साधिकारी रेहरा बाजार ने किया आशा बहुओं को संबोधित