अमिट रेखा अयोध्या
एन एच के बगल मिला शव गोरखपुर लखनऊ रोड पर झाड़ियों में पड़ा था लाशआलोक कुमार मोहित चौधरी कांस्टेबल चलाक बल गोविंद सिंह अन्य पुलिसकर्मी मौजूद अयोध्या देवकाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने किया सराहनीय कार्य अज्ञात शव मिलने पर पुलिस बल मौके पर मौजूद उक्त संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है बाकी शिनाख्त जारी है रंग सांवला कद 5 फुट 4 इंच कपड़े का रंग आसमानी कलर की शर्ट कार्गो पैंट मृतक के मुंह से खून निकल रहा था अभी तक नहीं हो पाई है क्या बात है पुलिस छानबीन कर रही है।
573200cookie-check*PRB 112 आरबी 0 945 के द्वारा अज्ञात शव बरामद
More Stories
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा
कुशीनगर में परिवहन विभाग की मिली भगत से जालसाज फाइनेंसर की भरमार