अमिट रेखा अयोध्या
एन एच के बगल मिला शव गोरखपुर लखनऊ रोड पर झाड़ियों में पड़ा था लाशआलोक कुमार मोहित चौधरी कांस्टेबल चलाक बल गोविंद सिंह अन्य पुलिसकर्मी मौजूद अयोध्या देवकाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने किया सराहनीय कार्य अज्ञात शव मिलने पर पुलिस बल मौके पर मौजूद उक्त संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है बाकी शिनाख्त जारी है रंग सांवला कद 5 फुट 4 इंच कपड़े का रंग आसमानी कलर की शर्ट कार्गो पैंट मृतक के मुंह से खून निकल रहा था अभी तक नहीं हो पाई है क्या बात है पुलिस छानबीन कर रही है।
573200cookie-check*PRB 112 आरबी 0 945 के द्वारा अज्ञात शव बरामद
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा