अमिट रेखा अमानीगंज।
खंडासा क्षेत्र के अंतर्गत अमानीगंज खन्डासा मार्ग पर गंगागंज बाजार कोटिया के पूरब साइड सिवान में लगी आग से आठ बीघा गेहूं जलकर खाक हो गया अचानक गेहूं की फसल में उठती हुई आग की लपटों को देखकर ग्रामीणों में हाहाकार मच गया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इंजन और नल के सहारे पानी निकाल कर आग बुझाना शुरू कर दिया और देखते-देखते लगभग 8 बीघा गेहूं होलका दहन की तरह जलकर राख हो गया बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया और ग्रामीणो ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दिया फायर बिग्रेड के पहुंचते-पहुंचते ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था और सूचना पाते ही चौकी इंचार्ज अभिषेक विजय त्रिपाठी अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम किया है,और आग बुझाने में रामलाल मौर्या का ₹ 2000 रूपये और एटीएम कार्ड,आधार कार्ड और लाइसेंस भी जलकर खाक हो गया निवासी कोटिया सूचना पर हलका लेखपाल मसरुर अहमद भी पहुंच कर मौके का आकलन करके तहसील प्रशासन को अपनी रिपोर्ट भेजने की बात कही जिसके बाद तेज चिंगारी की लपक उठने के बाद ग्रामीणों में हल्ला गुल्ला चीख-पुकार होने लगी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों ने बड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।1-मुन्नी लाल पुत्र चिट्ठी लाल निवासी कोटिया।2-राम शंकर पुत्र चिट्ठी।3-हर्ष बहादुर पुत्र राम खेलावन।4-राम लली पत्नी हर्ष बहादुर।5-शिव बहादुर पुत्र शीतला दीन।6-दल बहादुर पान्डेय पुत्र स्वर्गीय लाल बहादुर निवासी पूरे बेनी। श्रवनपुर का गेहूं जलकर खाक हो गया।
*अज्ञात कारणों से अचानक लगी आग आठ बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गया।*
572600cookie-check*अज्ञात कारणों से अचानक लगी आग आठ बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गया।*
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई