अमिट रेखा सुनील पांडेयब्यूरो महाराजगंज
– उप जिलाधिकारी राजेश जायसवाल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महदेवा दुबे का किया निरीक्षण
महराजगंज जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महदेवा दुबे मे मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन अधीक्षक डॉक्टर अंग्रेश सिंह ने किया ।
आपको बता दें कि – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महदेवा दुबे में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के आयोजन का निरीक्षण करते उप जिलाधिकारी फरेंदा राजेश जयसवाल ने पहुंचकर निरीक्षण किए जिसमें पंजीकृत रजिस्टर देख संतुष्टि जाहिर किए।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी अधीक्षक डॉक्टर अंग्रेश सिंह ने बताया कि कोई भी मरीज अब छुट नहीं पाएगा उनके स्वास्थ्य की जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में किया जाएगा । इसी के तहत आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महदेवा दुबे कैंप में आये लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण व टीकाकरण किया जा रहा है । स्वास्थ शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि जो भी व्यक्ति रोग से ग्रसित हो वह आयुष्मान भारत कार्ड बनवा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क जांच करा सकते है। पीएमडब्ल्यू अमित पांडे द्वारा आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कुष्ठ रोग के बारे में बताया गया गांव में कुष्ठ रोगियों को चिन्हित कर अस्पताल भेजें सरकार निशुल्क उपचार करेगी। उसके लिए हमारी टीम लगी हुई है । इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महदेवा दुबे में बताया गया की टीकाकरण का कार्य हमारे एएनएम द्वारा गांव – गांव मे कराया जा रहा है ‘ जो गर्भवती महिलाएं ‘ नवजात शिशु टीकाकरण से वंचित हो रहे हैं उनको आप टीका जरूर लगवाने उनको स्वस्थ रखें ‘ बच्चा स्वस्थ रहेगा तो देश का भविष्य उज्जवल होगा । स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का क्षय रोग , मधुमेह रोग सहित तमाम रोगों का जांच किया जा रहा है ।आपको बता दें कि – आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महदेवा दुबे में पुनः मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन अधीक्षक डॉक्टर अंग्रेश सिंह, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक केशव शुक्ला, डॉ विशाल चतुर्वेदी,विद्या चौहान,अनरुद्व प्रताप पांडे ,गौरी शंकर त्रिपाठी, डाक्टर रत्नेश कुमार मौर्या, फार्मासिस्ट यशोदा नंदन मिश्र ,जयप्रकाश सिंह, अमित पांडेय, राममिलन, किरन सिंह ,धर्मेन्द्र कुमार ,हाशिम अंसारी,शर्मिला , रंजना यादव नेतृत्व में किया गया, स्वास्थ शिविर में लगभग 65 मरीजों का जांच कर उपचार किया गया । मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोग्य मेलें में आए क्षय रोग की जांच एवं निक्षय पोषण योजना के तहत क्षयरोगियों को मिलने वाले प्रोत्साहन राशि के बारे में जानकारी दी गई , कुष्ठ रोगियों की जांच भी किया गया । समस्त से रोगियों को कोविड-19 की जांच की गई। वहीं क्षय रोगियों को निक्षय पोषण योजना के तहत 500 प्रति माह पोषण भत्ता दिया जाता है ।Attachments area
ReplyForward |
More Stories
सोनपति महिला पी0जी कालेज में क्षय रोग हेतु जन जागरूकता के लिए शपथ दिलाते हुए जिलाधिकारी
*सास से नाराज बहू ने बुला ली पुलिस, बोली-सारा दिन देखती हैं टीवी, बासी खाना खिलाकर कर दिया बीमार*
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महदेवा दूबे पर हुआ मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन अधीक्षक – डॉ अंग्रेश सिंह