June 23, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

*सास से नाराज बहू ने बुला ली पुलिस, बोली-सारा दिन देखती हैं टीवी, बासी खाना खिलाकर कर दिया बीमार*


 *अमिट रेखा सत्य प्रकाश यादव*ब्यूरो गोरखपुर। गोरखपुर गगहा क्षेत्र के एक गांव में सास-बहू के बीच तकरार चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बहू ने डॉयल-112 पर फोन कर पुलिस बुला ली। पुलिस घर पहुंची तो बहू ने सास की शिकायत में कहा-‘ये पूरा दिन टीवी देखती हैं। कोई काम नहीं करना चाहतीं। इन्‍होंने बासी खाना खिलाकर मुझे बीमार बना दिया।’ बहू की इस अजीबो गरीब शिकायत पर पुलिसवालों का माथा चकरा गया। उन्‍होंने बहू को सास से झगड़ा न करने की हिदायत दी और समझा बुझाकर किसी तरह दोनों को शांत कराया। इस दौरान बहू ने सास की शिकायत करते हुए पुलिस से कहा कि ये सारा दिन टीवी पर सीरियल देखती रहती हैं। इसी वजह से खाना नहीं बनाना चाहतीं। बहू का कहना है कि वह बासी खाना नहीं खाना चाहती लेकिन सास लगभग रोज ही उसे बासी खाना ही खिलाती हैं। जब बर्दाश्‍त नहीं हुआ तो पुलिस को फोन करके बुलाई हूं। बासी खाने से हो गई बीमारबहू ने पुलिस से कहा कि सास के दिए बासी खाने की वजह से वह बीमार हो गई थी। उसने कहा कि उसकी सास के पास खाना बनाने की फुर्सत नहीं रहती। वह सिर्फ टीवी सीरिलय देखने में व्‍यस्‍त रहती हैं। सास-बहू ही रहती हैं घर में  इस घर में सास और बहू ही रहती हैं। गांववालों ने पुलिस को बताया कि उनके बीच अक्‍सर झगड़े होते हैं। उधर, पुलिस के पूछने पर सास ने कहा कि उनकी बहू सरासर झूठ बोल रही है। सास ने कहा कि उनके टीवी देखने की शिकायत करने वाली बहू खुद पूरे दिन मोबाइल पर व्‍यस्‍त रहती है। सास ने सवाल उठाया कि आखिर बहू खुद कभी खाना क्‍यों नहीं बनाती। सास ने कहा कि वह रोज दोनों के लिए ताजा और गर्म खाना बनाती हैं और वही खाना बहू को भी देती हैं।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com