June 23, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

प्राइमरी पाठशाला खानसामा टोला तमकुही नंबर 3 में चोरी

प्राइमरी पाठशाला खानसामा टोला तमकुही नंबर 3 में छात्रों का भोजन सामग्री तथा बर्तन चोरी
रहस्यमय परिस्थितियों में चोरी की चर्चा गांव में आम है प्रधानाध्यापक ने पुलिस चौकी तमकुही राज में दी तहरीर
अमिटरेखा- कृष्णा यादव
तरयासुजान(कुशीनगर)
तरयासुजान थाना क्षेत्र अंतर्गत तमकुही राज पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव हरिहरपुर में स्थित प्राइमरी पाठशाला खानसामा टोला तमकुही नंबर 3 में शुक्रवार की रात रहस्यमय स्थितियों में चोरी की घटना प्रकाश में आई है सुबह स्कूल का रसोईया ही स्कूल में चोरी होने की बात गांव में आम चर्चा की तथा हेड मास्टर को सूचना दी सूचना पर हेड मास्टर श्रीमती हेमलता स्कूल पर पहुंची तथा 112 नंबर पुलिस को दूरभाष से सूचना दी तत्काल मौके पर 112 नंबर पुलिस पहुंचकर घटना की तहकीकात की बताया जाता है कि स्कूल में बच्चों को खाने के लिए भोजन सामग्री चावल पकाने वाला बर्तन तथा उसमें रखा 5 कुर्सियां प्लास्टिक की चोरी हुई हैं स्कूल के स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ था पुनः उसको लगा दिया गया था जो पुलिस के सामने रसोईया के चाभी से ही खोला गया इस घटना की सूचना पर ग्रामीण काफी तादाद में वहां पहुंच कर देखें तथा तरह-तरह की चर्चाएं आम हो गई ग्रामीणों के अनुसार इसके पहले भी गैस सिलेंडरों की चोरी बताई जा रही है अगर इसकी पुलिस छानबीन कायदे से करें तो तत्काल इसका पर्दाफाश हो जाएगा चोरी की घटना की सूचना प्रार्थना पत्र के माध्यम से श्रीमती हेमलता ने पुलिस चौकी तमकुही राज को दे दी है यह चोरी गांव में आम चर्चा का विषय बना हुआ है ग्रामीणों का मानना है कि पुलिस अगर गहराई से इसकी छानबीन करें इसके पहले भी कई गैस सिलेंडर चोरी हुए हैं सब का पर्दाफाश यहीं से हो जाएगा।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com