November 6, 2024

अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, दिनभर जलती रहती है स्ट्रीट लाइट

Spread the love

अमिट रेखा मेहरौना लारअधिकारियों की उदासीनता से लार कस्बे में दिनभर स्ट्रीट लाइट जलती रहती है। इस कारण बिजली का दुरुपयोग बढ़ रहा है। कई बार शिकायत के बावजूद अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है।शहर में कई स्थानों पर दिन में भी स्ट्रीट लाइट रोशन हो रही है।नगर पंचायत के कर्मचारी इन्हें बंद तक नहीं कर रहे हैं। इससे नगर पंचायत पर बिजली बिल का अतिरिक्त असर पड़ रहा है।कई सड़कों पर दिनभर लाइट जलती रहती है।योगी सरकार की मंशा पर नगर पंचायत कर्मचारी पलीता लगाए हुए हैं।लेकिन जहां-जहां पर स्ट्रीट लाइट लगी हैं। वहां दिन हो या रात जब भी लाइट आती है हर वक्त लाइट जलती रहती है। इसकी बड़ी वजह स्ट्रीट लाइन में ऑन ऑफ स्विच का न होना है। जबकि प्रदेश सरकार की ओर से बिजली बचाने के लिए एलईडी बल्ब लगाए जा रहे हैं। कस्बे में कभी दिन में कभी रात में बिजली आपूर्ति की जाती है।लार कस्बे में विद्युत खंभों पर लगी लाइट दिन रात जलती रहती हैं। कई बार लोगों ने नगर पंचायत से दिन में लाइट बंद रखने की मांग की, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। इससे लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि नगर पंचायत की लापरवाही की वजह से खम्बों पर लगी एलईडी बल्ब दिन में भी जलता रहता है।

54350cookie-checkअधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, दिनभर जलती रहती है स्ट्रीट लाइट