September 8, 2024

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ का मतलब टीम वर्क- ए के सिंह

Spread the love

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ का मतलब टीम वर्क- ए के सिंह

यांत्रिक कारखाना गोरखपुर में  पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ मदन चौबे के सेवा निवृत्त होने पर सम्मान समारोह

अमिट रेखा /जुबैर अहमद/ गोरखपुर

यांत्रिक कारखाना गोरखपुर में आज पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के मंडलीय कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी मदन चौबे के सेवा निवृत्त होने पर संघ के मंडल मंत्री आर पी भट्ट के नेतृत्व में सम्मानित किया गया।

इस अवसर संघ के महामंत्री विनोद कुमार राय ने कहा कि मदन चौबे जी हमारे अत्यंत वरिष्ठ साथी रहे हैं और हर संघर्ष में बढ चढ कर हिस्सेदारी करते थे ।उन्होंने एन पी एस के सवाल को लेकर युवा कर्मचारियों से बडे आंदोलन करने के लिए तैयार रहने का आह्वानकिया ।

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए संघ के प्रवक्ता एवं संयुक्त महामंत्री ए के सिंह ने किसी भी मजदूर संगठन द्वारा अपने सेवानिवृत्त साथी का सम्मान करना भविष्य की पीढ़ी को अच्छा काम करने के लिए उत्प्रेरित करती है । मदन चौबे को संघ के प्रति समर्पित कार्यकर्ता बताया और कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ को मजबूती प्रदान करने में इनका बहुत ही शानदार रहा है ।

ए के सिंह ने इस कार्यक्रम में उपस्थित साथियों से अपील किया और कहा, कि आज कल मजदूर आंदोलन में पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली पूरी तरह से देशव्यापी मामला बन गया है। पुरानी पेंशन चौपाल,ग्राम सभा, विधानसभा और लोकसभा सभा में छाया हुआ है और इसको लेकर मौजूदा सरकार बेचैनी में है ।उन्होंने कहा पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ का मतलब टीम वर्क है , यहां व्यक्ति निमित्त मात्र होता,, इसलिए हम सभी लोग संघ के महत्व पूर्ण तत्व है ।मंडल मंत्री यांत्रिक कारखाना गोरखपुर ने अपने सम्बोधन में कहा, कि हमारी टीम की एकजुटता, जुनून और जज्बे ने हमारी पहचान को लोगों के दिलों पर क़ायम कर दियाहै ।उन्होंने सभी लोगों को सम्मान समारोह में पधारने पर आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर सहायक मंत्री रामकृपाल ने भी संबोधित किया सम्मान समारोह में मनोज कुमार द्विवेदी, सतीश चंद्र अवस्थी, विश्व प्रकाश मिश्र, देवेश सिंह, दीपक चौधरी, कुलदीप मणि, इश्वर चंद विद्यासागर, दीपक प्रजापति, अजय त्रिपाठी बिक्रम मोनू पाठक, निशांत यादव सहित तमाम नेता उपस्थित थे।

136550cookie-checkपूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ का मतलब टीम वर्क- ए के सिंह