अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज जनपद के नौतनवा तहसील क्षेत्रों में पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय के नेतृत्व में गरीब असाह मजदूरों में सैकड़ों कम्बल वितरण किया गया वही कम्बल पाते ही लोगों के चेहरे खिल उठे इस मौके पर बबबू पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, अशोक त्रिपाठी, अनिल मिश्रा, जितेन्द्र राय, बबलू चौबे, कल्लू यादव, अभिषेक चौबे ,विजय उपाध्याय सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
99300cookie-checkपूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय ने गरीबों में किये कम्बल वितरण
More Stories
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई