October 11, 2024

पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय ने गरीबों में किये कम्बल वितरण

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पाण्डेय

ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज जनपद के नौतनवा तहसील क्षेत्रों में पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय के नेतृत्व में गरीब असाह मजदूरों में सैकड़ों कम्बल वितरण किया गया वही कम्बल पाते ही लोगों के चेहरे खिल उठे इस मौके पर बबबू पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, अशोक त्रिपाठी, अनिल मिश्रा, जितेन्द्र राय, बबलू चौबे, कल्लू यादव, अभिषेक चौबे ,विजय उपाध्याय सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

9930cookie-checkपूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय ने गरीबों में किये कम्बल वितरण