अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
संज्ञान न्यूज़: महाराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत करमहा टोला जुनरबी में अचानक टैक्टर की चपेट में नाजमा (8) पुत्री फरीद खान बच्ची की मृत्यु हो गयी तथा जैसे ही ग्रामीणों को पता चला लोग इकट्ठा हो गए, परिवार में भी मातम पसर गया। जिसकी सूचना पाते ही बृजमनगंज थानाध्यक्ष संजय दूबे हमराही के साथ मौके पे पहुँच कर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए और ट्रैक्टर-ट्राली को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाहीं में जुट गए साथ मे उपनिरीक्षक आशुतोष राय, प्रेमशंकर दुबे,दुर्विजय, करमहा ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि नूरूल्लाह खान, वीरेंद्र चौरसिया, गामा यादव, सुनील गुप्ता, चंदन मद्धेशिया, प्रदुमन अग्रहरि, सत्यम अग्रहरि, इत्यादि लोगो ने मौजूद रहे।
More Stories
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा
कुशीनगर में परिवहन विभाग की मिली भगत से जालसाज फाइनेंसर की भरमार