December 6, 2024

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के जयंती पर सुशासन दिवस के अवसर समस्त विकास खंडों में आयोजित की गई किसान मेला व गोष्ठी

Spread the love

बलरामपुर ब्यूरो अनिल कुमार गुप्ता

बलरामपुर।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती जिले भर में धूमधाम के साथ मनाई गई। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर जनपद के समस्त विकासखंड व मंडी में कृषि मेला, गोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक विकासखंड पर 500 किसानों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी के संवाद के लाइव प्रसारण को एलईडी व प्रोजेक्टर के माध्यम से चुना गया। विकासखंड बलरामपुर सदर में आयोजित कृषक मेले व गोष्ठी का शुभारंभ माननीय विधायक बलरामपुर पलटूराम जी द्वारा दीप प्रज्वलित व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर कृषक भाइयों को संबोधित करते हुए माननीय विधायक पलटू राम जी ने कहा कि सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। माननीय विधायक जी ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा कृषकों के हित के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा कृषि ऋण मोचन योजना के तहत कृषक भाइयों के कर्जे को माफ करने का काम किया है। माननीय विधायक जी ने कहा कि केंद्र की सरकार नें सांसद निधि, विधायक निधि, ग्राम प्रधान निधि की तर्ज पर कृषक भाइयों को किसान सम्मान निधि देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं की सब्सिडी किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर किए जा रहे हैं, जिससे कि बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो गई है। माननीय विधायक जी ने कहा कि कृषि सुधारों को लेकर विपक्ष द्वारा तरह तरह की अफवाह फैलाई जा रही है कृषि सुधार से कृषक भाइयों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी व कृषक भाइयों को सीधे फसल का दाम मिलेगा। माननीय विधायक जी द्वारा किसान भाइयों के हित के लिए चलाई जा रही योजनाओं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, योजना प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड,परंपरागत कृषि विकास योजना, कृषक उत्पादक संगठन, सबमिशन आन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना, बीज ग्राम योजना, सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, वर्मी कंपोस्ट योजना की जानकारी कृषक भाइयों को दी गई। माननीय विधायक जी ने कहा कि प्रदेश सरकार का नारा सबका साथ सबका विकास है प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों को आयुष्मान भारत योजना 5 लाख का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। अब गरीब को इलाज के लिए अपनी जमीन या जेवर बेचने की आवश्यकता नहीं है, आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब अपना इलाज अच्छे अस्पताल में कराने को सक्षम है। इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा विभिन्न स्टॉल के माध्यम से कृषक भाइयों को योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी मनजीत कुमार, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक, खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार, कृषि सलाहकार डॉ ए॰के॰एम॰त्रिपाठी, श्री चंद शुक्ला साथी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई, बृजेंद्र तिवारी, अरविंद तिवारी ,राकेश गुप्ता उपस्थित रहे।

सुशासन दिवस के अवसर माननीय विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, माननीय विधायक गैसड़ी शैलेश सिंह शैलू, माननीय विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड में आयोजित किसान गोष्ठी व मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर किसान भाइयों को संबोधित किया गया व सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी मनजीत कुमार ने बताया कि जनपद में किसान ऋण मोचन योजना के तहत 44,088 कृषकों का रुपए 264.96 करोड माफ किया गया व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2,53,679 किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत ₹6000 दिया जा रहा है। किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक रुपए 255 करोड़ की धनराशि कृषक भाइयों की खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है।

13330cookie-checkपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के जयंती पर सुशासन दिवस के अवसर समस्त विकास खंडों में आयोजित की गई किसान मेला व गोष्ठी