July 26, 2024

आनलाइन फ्राड हुआ हाबी गरीब जनता परेशा

Spread the love

अमिट रेखा समर बहादुर सिंह ब्यूरो अमेठी

अमेठी में जहां एक तरफ कोरोना महामारी के चलते लोग परेशान है और एक एक पैसा कमाने के चक्‍कर में इधर उधर भटक रहें है वहीं दूसरी ओर आनलाइन जालसाजी करके पैसा खाते से धडल्‍ले से उडाया जा रहा है रवि राज अनूसूचित ग्राम सरैया दुबान के निवासी है इनके घर की स्थित बहुत ही खराब है इनके खाते से दिनांक २३/१२/२०२० को रूपया ३००० का फ्राड हो गया है ऐ बहुत ही परेशान है । रा0हि0यु0वाहिनी जिलाध्‍यक्ष त्रिपुरारी पाण्‍डेय जी ने आनलाइन साइबर क्राइम में एफ0आई0आर दर्ज किया और हमारी सहायता की एफ0आई0आर0 नं0 231122000088695 है आप लोगों से अपील है कि इन्‍टरनेट बैंकिग/ए0टी0एम0 कार्ड/आनलाइन फोनपे/गूगलपे/आदि स्‍तेमाल बहुत ही सावधानी से करें अन्‍यथा आप भी जालसाज के शिकार हो सकते हैं यही जिलाध्‍यक्ष त्रिपुरारी पाण्‍डेय जी के द्वारा अपील की जाती है सावधानी ही बचाव है सावधानी ही सुरक्षा हैं ।

13300cookie-checkआनलाइन फ्राड हुआ हाबी गरीब जनता परेशा