June 24, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

आनलाइन फ्राड हुआ हाबी गरीब जनता परेशा

अमिट रेखा समर बहादुर सिंह ब्यूरो अमेठी

अमेठी में जहां एक तरफ कोरोना महामारी के चलते लोग परेशान है और एक एक पैसा कमाने के चक्‍कर में इधर उधर भटक रहें है वहीं दूसरी ओर आनलाइन जालसाजी करके पैसा खाते से धडल्‍ले से उडाया जा रहा है रवि राज अनूसूचित ग्राम सरैया दुबान के निवासी है इनके घर की स्थित बहुत ही खराब है इनके खाते से दिनांक २३/१२/२०२० को रूपया ३००० का फ्राड हो गया है ऐ बहुत ही परेशान है । रा0हि0यु0वाहिनी जिलाध्‍यक्ष त्रिपुरारी पाण्‍डेय जी ने आनलाइन साइबर क्राइम में एफ0आई0आर दर्ज किया और हमारी सहायता की एफ0आई0आर0 नं0 231122000088695 है आप लोगों से अपील है कि इन्‍टरनेट बैंकिग/ए0टी0एम0 कार्ड/आनलाइन फोनपे/गूगलपे/आदि स्‍तेमाल बहुत ही सावधानी से करें अन्‍यथा आप भी जालसाज के शिकार हो सकते हैं यही जिलाध्‍यक्ष त्रिपुरारी पाण्‍डेय जी के द्वारा अपील की जाती है सावधानी ही बचाव है सावधानी ही सुरक्षा हैं ।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com