बघौचघाट / देवरिया
जनपद देवरिया के थाना क्षेत्र बघौचघाट के अंतर्गत ब्लाक पथरदेवा से जिला पंचायत पद के प्रत्यासी पिंटू सरकार अपनी छवि पर आज गरीबो के दिलो पर राज कर रहे है। गरीब लाचार के सुख दुख में सम्लित होकर उनकी सेवा करने का कार्य बिगत 5 वर्षो से करते आ रहे है । चर्चा है कि पिंटू सरकार अकेले अपने दम पर व गरीबो के आशीर्वाद से चुनावी मैदान में उतरे हुए है। अकेला संघर्ष व मित्र मंडलियों के सहयोग से अपने लक्षय को प्राप्त करने की ठान ली है। ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत यह चुनावी मैदान में कई प्रत्याशीयो को पीछे छोड़ने के कार्य से तन मन धन से गांव गांव हाथ पैर जोड़ने का कार्य कर रहे। इस कार्यो को देखकर ब्लाक भर के प्रत्यासियों की नीद सी उड़ गई है। हालांकि पिन्टू सरकार निर्दल पार्टी से ही अभी चर्चे में छाए हुए है।
पिंटू सरकार के अथर्क मेहनत बना सर्वश्रेष्ठ- गरीब- लाचार लोगो के दिलो मे सेवा करके बनाया जगह-
400500cookie-checkपिंटू सरकार के अथर्क मेहनत बना सर्वश्रेष्ठ- गरीब- लाचार लोगो के दिलो मे सेवा करके बनाया जगह-
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी