देवरिया(ब्यूरो )
वरिष्ठ कोषधिकारी कुलदीप सरोज ने आयकर की श्रेणी में आने वाले समस्त पेंशनर/पारिवरिक पेंशनरों को अवगत कराया है कि वे वित्तीय वर्ष 2020- 21 के लिए आयकर वचतों का विवरण कोषागार में विलम्बतम 15 फरवरी 2021 तक अनिवार्य रूप से जमा कर दें, अन्यथा बिना बचत के पेंशन का आगणन कर आयकर की कटौती कर ली जायेगी।
393400cookie-checkपेंशनरों को आयकर बचतों का विवरण कोषागार में विलम्बतम 15 फरवरी तक जमा कराना अनिवार्य- वरिष्ठ कोषाधकारी
More Stories
कुशीनगर में 3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली