June 15, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए मुनीर आलम उर्फ राजन को अमिट रेखा दैनिक अखबार का उप ब्यूरो चीफ बनाया गया

अमिट रेखा से सुनील पांडेय महराजगंज ब्यूरो

बृजमनगंज : पत्रकारिता जगत में अपने मेहनत एवं लगन के बल पर ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा के साथ कम समय में क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाले जनपद महाराजगंज बृजमनगंज निवासी मुनीर आलम उर्फ राजन को अमिट रेखा दैनिक अखबार संपादक एवं प्रदेश प्रभारी के द्वारा महराजगंज जिले का उप ब्यूरो (महराजगंज स्वतंत्र) बनाया गया। महराजगंज ब्यूरो /मंडलप्रभारी सुनील पाण्डेय ने बधाई देते कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारी टीम बिना भेदभाव के निष्पक्षिता के साथ भष्टाचार को उजागर करने का कार्य कर रही है।पत्रकारो पर हो रहे अत्याचार की निंदा करते हुए कहा कि हम सभी को संगठित रहने की जरुरत है। प्रखर पूर्वांचल दैनिक अखबार महराजगंज ब्यूरो जगदम्बा जायसवाल तहसील प्रभारी गौरव जायसवाल सहित देलही क्रांइम, बेखौफ खबर संवाददाता मधुर श्याम पोटर, संवाददाता अजीत सिंह, संवाददाता यशपाल सिंह, संवाददाता मनोज त्रिपाठी, राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ संवाददाता वेदपुरी गोस्वामी, संवाददाता सौरभ जायसवाल,दैनिक जागरण रामकृष्ण जायसवाल, हिंदुस्तान के संवाददाता प्रमोद गौड़, जनमोर्चा के संवाददाता इनामुल्लाह , संवाददाता धीरज जायसवाल, ,संवाददाता विवेक कसौधन,आज के वरिष्ठ पत्रकार सुवाष यादव, संवाददाता रवि यादव,स्पष्ट आवाज के संवाददाता कुलदीप मोदनवाल सहित अनेक पत्रकार साथी सहित जनप्रतिनिधियो एवं शुभचिंतको ने बधाई दी।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com