September 8, 2024

पीएम किसान सम्मान निधि के पात्रों की हुई जाच

Spread the love

पीएम किसान सम्मान निधि के पात्रों की हुई जाच

जाच के उपरांत पत्रों की समस्याओं को भी सुना गया

अमिट रेखा बघौचघाट देवरिया।। विकास खण्ड पथरदेवा के अंतर्गत ग्राम सभा सखिनी मे आज दिन सोमवार को कृषि विभाग के अधिकारी सहित लेखपाल की बैठक आदर्श प्राथमिक विद्यालय सखिनी के प्रांगण में हुई। जहा पर ग्रामसभा के समस्त किसान उपस्थित थे। अधिकारियों के द्वारा पात्र किसानों की सूची में नाम देखा गया। इस दौरान मृतक किसानों के नाम को अंकित करके सूची में दर्ज किया गया। वही पेंशनधारी व सरकारी नौकरी करने वालो के भी नाम को सूची में अंकित किया गया। कृषि कर्मचारी जितेंद्र व हल्का लेखपाल अशोक कुमार ने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जो किसान लाभ नही उठा पा रहे है एवं जिनके खातों में किसान निधि का पैसा नही आ रहा है उनकी समस्या को नाम सहित दर्ज करके इसका लाभ दिलवाने का कार्य किया जाएगा। आगे कहा कि वे किसान जिनकी मृत्यु हो गई है उनका नाम सूची से अलग किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ पेंशनधारी व सरकारी कर्मचारीयो का नाम भी सूची से निकाला जा रहा है। उक्त बातें ग्रमीणों के सामने कही गयी एवं एक एक करके सबकी जाच की गई। बैठक में आद्या राय, शिव मधेशिया , रामवृक्ष , सुनील श्रीवास्तव, नाथू राय, प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुशवाहा , चंद्रिका यादव , मृत्युंजय यादव, राकेश यादव, गंगा, विक्रम, कन्हिया बैठा, अर्जुन बैठा, लालू बैठा, मोहन वर्मा, मुना मधेशिया, जैनुदीन अंसारी, रसीद मंसूरी,  इत्यादि संख्या में पत्रों के परिवार सहित पात्र किसान मौजूद रहे।

118320cookie-checkपीएम किसान सम्मान निधि के पात्रों की हुई जाच