October 11, 2024

पीआरवी 0321 तत्परता दिखाते हुए घटना स्थल पहुंचकर बड़ी घटना होने से रोका

Spread the love

महिला सहित पांच को किया गिरफ्तार

गुलरिया थाने को किया सुपुर्द
अमिट रेखा
शक्ति ओम सिंह
खजनी गोरखपुर
गोरखपुर। हरसेवकपुर नंबर एक गुलरिया थाना अंतर्गत स्वतंत्र कुमार चौहान स्वर्गीय रामवेलास चौहान के घर में खोराबार थाना अंतर्गत सूबाबाजार बाईपास तिराहा निवासी हेमेंद्र गुप्ता पुत्र भगवानदास गुप्ता अपने एक महिला साथी सहित चार पुरुष के साथ बोलेरो गाड़ी में सवार होकर हरसेवकपुर नंबर 1स्वतंत्र कुमार चौहान के घर पहुंचकर अवैध पिस्टल के बल पर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे अज्ञात व्यक्ति द्वारा सुबह 6.22 पर 112 पर सूचना दिया गया कि हरसेवकपुर नंबर एक में 20- 25 लोगों द्वारा मारपीट की जा रही है सूचना प्राप्त सूचना के आधार पर पीआरबी 0321 के कर्मचारीगण कमांडर हेड कांस्टेबल सुरेंद्र प्रसाद कमांडर कांस्टेबल यशपाल यादव चालक होमगार्ड प्रेम नारायण यादव ने तत्परता दिखाते हुए हरसेवकपुर नंबर 1धटना स्थल पर पहुंचकर बड़ी घटना होने से रोकने में कामयाब हुए अगर समय रहते पीआरवी 0321 के जवान धटना स्थल पर नहीं पहुंचते तो बड़ी घटना होने से कोई रोक नहीं पाता
पीआरवी जवानों ने महिला सहित पाचो को अवैध पिस्टल के साथ पकड़ कर गुलरिया थाना प्रभारी रवि राय को सुपुर्द कर दिया। बताया जाता है कि हेमेंद्र गुप्ता पुत्र भगवानदास गुप्ता पैसे की लेनदेन को लेकर सूबाबाजार बाईपास तिराहा से हरसेवकपुर बोलेरो से सवार होकर पहुंचते ही मारपीट करना शुरू कर दिए थे जहां पीआरवी 0 321 ने पहुंचकर बड़ी घटना घटित होने से रोक लिया जिसका क्षेत्र में काफी चर्चा की जा रही है की पीआरबी वालों ने बड़ी घटना होने से रोक लिया। देखा गया है कि पीआरवी 0321 मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में किसी भी सूचना पर तत्काल तत्परता के साथ घटना स्थल पर पहुंचने का कार्य पीआरवी पहुचने का कार्य करते हैं चाहे आग लगी घटना हो या महिला छात्राओं को समय रहते विद्यालय पहुंचाने का कार्य जो अपने ड्यूटीओं का निर्वहन तत्परता के साथ करते हुए देखा जाता है।

48170cookie-checkपीआरवी 0321 तत्परता दिखाते हुए घटना स्थल पहुंचकर बड़ी घटना होने से रोका