June 24, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

पीड़ित पत्रकार का साथ छोड़ती नजर आ रही पुलिस- देश का चौथा स्तंभ कहां जाने वाले पत्रकारों का हो रहा शोषण-


अमिट रेखा एम हसन
अयोध्या। पदम ट्रैवल्स के मालिक दीपक भट्ट द्वारा एक पत्रकार के ऊपर फर्जी पत्रकार बनकर लोगों को लूटने का आरोप लगाए जा रहे हैं जैसे कि पहले भी बताया जा चुका है पदम ट्रैवल्स के यहां पत्रकार के मोबाइल सोने की चैन माइक आईडी दवाई और कपड़े सब कुछ लेकर ड्राइवर फरार हो गया। एक पत्रकार द्वारा पदम ट्रैवल्स के मालिक दीपक भट्ट को इस बात की जानकारी भी दी गई। घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी पदम ट्रेवल्स के मालिक दीपक भट्ट अभी तक कुंभकर्णी के नींद से नहीं जाग रहे हैं। दीपक भट्ट द्वारा ना तो ड्राइवर का नाम ना एड्रेस ना किसी तरह से कोई नंबर या कोई और जानकारी दिया जा रहा है दीपक भट्ट द्वारा ऐसे ही पत्रकारों के ऊपर आरोप लगाकर पत्रकारों की छवि खराब किया जा रहा है और न जाने कितने पत्रकारों के ऊपर ऐसे ही आरोप लगाया जा रहा होगा। आज एक पत्रकार के ऊपर ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कल कोई दूसरा पत्रकार भी इसका आरोपी हो सकता है आखिर कब तक पत्रकारों के ऊपर ऐसे आरोप लगते रहेंगे । देश का चौथा स्तंभ कहां जाने वाले पत्रकार है परन्तु लगता है सिर्फ नाम का ही रह गया है। पत्रकारों के ऊपर ही ऐसे आरोप लगाएं जा रहे है। इतनी प्रयास करने के बावजूद अभी तक ना तो ड्राइवर का पता है ना दीपक भट्ट द्वारा कोई जानकारी दिया जा रहा है। प्रशासन इस बात को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने में भी आना कानी कर रही है। पुलिस सूूत्रओ का कहना है कि दोनो पक्षो के बातों की छान-बीन चल रही है।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com