November 21, 2024

पी आर के एस संगठन नहीं एक आंदोलन –

Spread the love

पी आर के एस संगठन नहीं एक आंदोलन –

अमिट रेखा /जुबैर अहमद /गोरखपुर

पी आर के एस के अध्यक्ष माधव प्रसाद शर्मा संघ ने केंद्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को निर्देश दिया है, कि ‌वे लोग सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी तन्मयता से लग जाएं ‌।

उन्होंने सभी मंडलों में मौजूद सी डब्लू सी के पदाधिकारीयों से कहा है, कि एन एफ आई आर को मजबूत करने के पी आर के एस को भी मजबूत होना होगा और यह काम बिना युवा कर्मचारियों के सहयोग के संभव नहीं है ।

माधव प्रसाद शर्मा ने कहा, कि हमारे पास बहुत अनुभवी और प्रतिबद्ध नेताओं की जमात है,जो इस काम बहुत कारगर तरीके से अंजाम तक पहुंचा सकती है ।

उन्होंने कहा कि हमारी युवा टीम में कर्मचारियों को संगठित करने की अद्भुत क्षमता है जो किसी भी मजदूर संगठन के पास नहीं है ।

माधव प्रसाद शर्मा ने सभी मंडल मंत्रियों से कहा है कि अपने अपने मंडल में सेंट्रल वर्किंग कमेटी के सदस्यों को बुलाकर संघ की नीतियों और कर्मचारी हित की भविष्य की योजनाओं से रूबरू कराएं , हम सभी को जमीं पर उतरना होगा , केवल  सोशल मीडिया में एक्टिव होने से हमारा मकसद पूरा नहीं होगा, क्योंकि रेलवे का निचले दर्जे के अधिकांश कर्मचारियों के पास यह ऐक्सेस नहीं है , मैं सोशल मीडिया की ताकत को नकार नहीं रहा हूं,आज के दौर में उसका प्रभाव सकारात्मक से अधिक नकारात्मक है।माधव प्रसाद शर्मा ने कहा कि रेलवे कर्मचारी यह चाहता है,  कि ट्रेड यूनियन का नेता उनसे रूबरू संवाद करे ।

उन्होंने मनोज कुमार द्विवेदी, मोनू पाठक, देवेश सिंह, अभय सिंह,  निशांत यादव वैभव श्रीवास्तव से अपील किया है कि वे अधिक से अधिक युवाओं से संवाद स्थापित कर,पी आर के एस के सदस्यता अभियान को गति प्रदान करें और समय समय पर सेंट्रल वर्किंग कमेटी के लोगों से दिशा निर्देश प्राप्त करते रहें ।

उन्होंने कहा कि पी आर के एस कोई संगठन नहीं एक आंदोलन है ।

138440cookie-checkपी आर के एस संगठन नहीं एक आंदोलन –